नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में सीतामऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविवार की शाम एक ऐसी वारदात को अंजाम दिया गया है, जो इंसानियत को शर्मसार करने वाला है. आरोपी अर्जुन बागरी ने एक महिला पर जानलेवा हमला किया, उसके सीने पर जोरदार घूंसे बरसाए, चेहरे व होंठों पर काटकर घाव कर दिया. अंत में उसके साथ बलात्कार किया बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गया.
हादसे के बाद घायल महिला को तुरंत सीतामऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. आत रात को होश आने पर पुलिस ने पीड़िता का बयान लिया और अगले दिन दोपहर में आरोपी को हिरासत में ले लिया. गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही इलाके के लोग भड़क उठे और थाने के बाहर जमा हो गए. लोग आरोपी को सजा देने के लिए जुलूस निकालने की मांग करने लगे.
गुस्साए ग्रामीणों ने बसई-क्यामपुर मार्ग पर सड़क जाम कर दी. स्थिति को संभालने के लिए एसडीओपी दिनेश प्रजापति और थाना प्रभारी मोहन मालवीय ने मौके पर पहुंचकर लोगों को मनाया, शांत करने का प्रयास किया और कठोर कार्रवाई का वादा किया. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है तथा आरोपी के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई का विश्वास दिलाया गया है. हालांकि लोग अभी भी आक्रोशित नजर आ रहे हैं.