''नामर्द है पति, जेठ उठाता है फायदा'', आगरा पुलिस के सामने महिला का चौंकाने वाला खुलासा

Amanat Ansari 09 Oct 2025 08:41: PM 1 Mins
''नामर्द है पति, जेठ उठाता है फायदा'', आगरा पुलिस के सामने महिला का चौंकाने वाला खुलासा

नई दिल्ली: आगरा पुलिस के सामने एक महिला ने ऐसा खुलासा किया, जिसे सुनकर सभी आला अधिकारी स्तब्ध और दंग रह गए. महिला ने आरोप लगाया कि उसके ससुराल वालों ने दहेज की मांग की और उसे घर से निकाल दिया. इससे पहले उसके जेठ ने उसके साथ छेड़छाड़ की, जबकि पति सहित पूरे ससुराल वालों ने उसका मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न किया.

महिला ने बताया कि छह महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी और सुहागरात पर ही पता चल गया कि उसका पति शारीरिक रूप से कमजोर है. जब वह पति को डॉक्टर के पास ले जाने के लिए कहती, तो वह उसके साथ मारपीट करता था, लेकिन खुद डॉक्टर के पास नहीं जाता. पीड़िता ने खुलासा किया कि शादी से पहले उसके पति के परिजनों ने इस शारीरिक कमजोरी की बात छिपा ली थी.

महिला ने आगे आरोप लगाया कि पति की इस कमजोरी का फायदा उठाते हुए उसका जेठ उसके साथ छेड़छाड़ करता था. यह सिलसिला कई दिनों तक चलता रहा. जब वह पति को यह बात बताती, तो पति भी उसके साथ मारपीट करता. विरोध करने पर पति सहित सभी ससुराल वाले दहेज को लेकर ताने देने लगे.अंततः, ससुराल वालों ने घर और कार की मांग पूरी न करने पर उसे भगा दिया.

महिला की शिकायत पर जगदीशपुरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. अधिकारियों ने कहा कि सभी आरोपों की गहन जांच की जाएगी और उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने स्पष्ट किया कि महिला ने जो आरोप लगाए हैं, वे बेहद गंभीर हैं और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.

agra police husband impotent brother-in-law molested

Recent News