बिहार के बेगूसराय में भीषण गर्मी के चलते 18 छात्राएं बीमार, शेखपुरा के स्कूल में 24 छात्राएं बेहोश 

Global Bharat 29 May 2024 01:06: PM 1 Mins
बिहार के बेगूसराय में भीषण गर्मी के चलते 18 छात्राएं बीमार, शेखपुरा के स्कूल में 24 छात्राएं बेहोश 

देशभर में भीषण गर्मी का सितम जारी है. कई स्थानों पर पारा 50 डिग्री तक पहुंच गया है. इसी बीच गर्मी को लेकर बिहार के बेगूसराय से एक डरा देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, यहां गर्मी के चलते 18 छात्राएं बीमार पड़ गईं हैं, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि देश के कई राज्यों में स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां हैं, लेकिन बिहार में अभी भी पढ़ाई चल रही है.

इसी बीच बेगूसराय में मटिहानी प्रखंड के मटिहानी मध्य विद्यालय में भीषण गर्मी की वजह से करीब 18 छात्राएं बेहोश हो गईं, जिन्हें इलाज के लिए मटिहानी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि बेगूसराय में तापमान 40 डिग्री के पार है और भीषण गर्मी होने के बावजूद सभी विद्यालय खुले हुए हैं.

ज्ञात रहे कि बिहार वासियों को उमस भरी गर्मी से अभी राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग की ओर से अगले दो जून तक का पूर्वानुमान जारी किया गया है. अगले तीन दिनों तक हीट वेव की स्थिति बन सकती है. इसको लेकर विभाग की ओर से लोगों को अलर्ट किया गया है.

वहीं उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के बादल के साथ 31 मई तक मौसम आमतौर पर सूखा रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार 1-2 जून के आसपास मैदानी भागों के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदा-बांदी होने का अनुमान है.

बिहार में सबसे ज्यादा गर्मी मंगलवार औरंगाबाद, गया और डेहरी में देखने को मिला है. सबसे अधिक तापमान औरंगाबाद में दर्ज किया गया. औरंगाबाद में 47.7 डिग्री तापमान से लोग मंगलवार दिनभर परेशान रहे. औरंगाबाद में मंगलवार को रिकॉर्ड तोड़ तापमान देखने को मिला.

गर्म पछुआ हवा के साथ दक्षिण बिहार के जिलों में मंगलवार को आसमान से पानी की जगह आग बरसा. मंगलवार को औरंगाबाद में सबसे गर्म दिन रहा. गया में 46.8, अरवल में 46.9, सासाराम में 46.5, पटना में 42.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.

शेखपुरा के स्कूल में 24 छात्राएं बेहोश

इसी के साथ शेखपुरा के एक स्कूल में भीषण गर्मी की वजह से छात्राओं की तबीयत इतनी बिगड़ गई कि उन्हें आनन फानन में हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा. भीषण गर्मी के कारण शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड अंतर्गत मनकौल उत्क्रमित मध्य विद्यालय समेत कई स्कूलों में छात्राएं बेहोश हो गईं. 

Recent News