सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में एक एक्ट्रेस गिरफ्तार, TV और बंगाली एक्ट्रेस को बचाया

Amanat Ansari 05 Sep 2025 03:12: PM 1 Mins
सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में एक एक्ट्रेस गिरफ्तार, TV और बंगाली एक्ट्रेस को बचाया

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के ठाणे से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने हड़कंप मचा दिया है. यहां पुलिस ने सैक्स रैकेट चलाने के आरोप में एक 41 वर्षीय अभिनेत्री को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि इस रैकेट में न सिर्फ आरोपी एक्ट्रेस शामिल थी, बल्कि उसने कई अन्य एक्ट्रेस को भी इस दल-दल में धकेल रखा था. छापेमारी के दौरान पुलिस ने 2 अन्य एकट्रेस भी बचाया है.

पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, वारदात की सूचना मिलने के बाद पूरी प्लानिंग के साथ कार्रवाई को आगे बढ़ाया गया और छापेमारी की गई. इस दौरान आरोपी एक्ट्रेस अनुष्का मोनी मोहन दास को गिरफ्तार किया गया. उसी पर सैक्स रैकेट चलाने का आरोप है.

दरअसल, मामले की जानकारी मिलने के बाद दो पुलिसकर्मियों को ग्राहक बनाकर भेजा गया. उन्होंने ही एक्ट्रेस से संपर्क किया. बातचीत में फाइनल होने के बाद उसने बुधवार को पुलिसकर्मियों को मुंबई-अहमदाबाद हाइवे के पास काशिमीरा स्थित एक मॉल में मिलने बुलाया. इस दौरान आरोपी एक्ट्रेस ने तथाकथित ग्राहकों से पैसे लिए, तभी पुलिस ने छापा मार दिया.

एक्ट्रेस को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया. इस दौरान दो अन्य एक्ट्रेस का भी रेस्क्यू किया गया. दोनों कई टीवी सीरियल और बांग्ला फिल्मों में काम कर चुकी है. दावा किया जा रहा है कि दोनों महिलाओं को जबरन इस दल-दल में धकेला गया था.

पुलिस आयुक्त मदन लाल ने बाताया कि आरोपी एक्ट्रेस के खिलाफ मानव तस्करी से संबंधित भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है और अन्य दो पीड़ित एक्ट्रेस को सुरक्षा और पुनर्वास की वजह से शेल्टर होम भेजा गया है. आधिकारियों ने बताया कि अब पता लगाया जा रहा है कि इस धंधे में और कौन-कौन शामिल है. फिलहाल पुलिस आरोपी एक्ट्रेस से पूछताछ कर रही है.

Thane actor arrested Anushka Moni Mohan Das prostitution racket Thane Mumbai sex racket

Recent News