मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवती ने गैर के लिए अपने पति को ही ठुकरा दिया. महिला महज शादी के पांच महीने बाद ही पति को छोड़कर चली गई. इतना ही जाते-जाते उसने पति को आर्थिक क्षति भी पहुंचा गई. पीड़ित पति अब थाने का चक्कर लगा रहा है. पीड़ित ने बताया कि उसकी शादी पांच महीने पहले ही हुई थी.
पुलिस को दी गई शिकायत में उसने बताया कि शादी के बाद से ही उसकी पत्नी गैर मर्द से बात करती थी. उसने एक व्यक्ति को नामजद करते हुए शिकायत दी कि पिछले कुछ महीने से उसकी पत्नी अंजान नंबर पर घंटों बात करती थी. हालांकि उसने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया. इसी बीच गुरुवार को वह कॉलेज जाने की बात कहकर घर से निकली, लेकिन रात तक भी नहीं लौटी.
पीड़ित पति ने बाताया कि उसने संभावित जगहों पर उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली. इसी बीच उसे एक व्हाट्सएप मैसेज प्राप्त हुआ. उसमें उसकी पत्नी ने लिखा कि वह अपने प्रेमी के साथ शादी करने जा रही है. इसके लिए उसने पति को सॉरी भी कहा. पीड़ित ने बताया कि जाते-जाते वह घर से 53 हजार रुपए नकद और लगभग 1.70 लाख रुपए के जवर भी ले गई.
पुलिस ने पीड़ित पति की शिकायत को गंभीरता से लिया है और आरोपी पत्नी व उसके प्रेमी की तलाश कर रही है. स्थानीय थाना पुलिस ने कहा है कि शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी गई है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है. आरोपी प्रेमी शिवहर जिला का रहने वाला है, इसलिए शिवहर पुलिस से संपर्क साधा गया है. जल्द ही जांच पूरी कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.