मध्य प्रदेश में जन्मा 5.2 किलो का बच्चा, परिवार खुश, डॉक्टर हैरान

Amanat Ansari 05 Sep 2025 04:16: PM 1 Mins
मध्य प्रदेश में जन्मा 5.2 किलो का बच्चा, परिवार खुश, डॉक्टर हैरान

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने सामान्य से 2 किलो अधिक के वजन वाले बच्चे को जन्म दिया है. मामला रानी दुर्गावती अस्पताल का बताया जा रहा है. बच्चे के जन्म के बाद डॉक्टर भी हैरान रह गए. उधर महिला के परिवारों में खुशी की लहर है. डॉक्टरों ने बताया कि सामान्यत: शिशु का वजन 2.8 से लेकर 3.2 किलो के बीच होता है, लेकिन यह मामला दुर्लभ है.

दरअसल जबलपुर के रांझी इलाके में रहने वाली शुभांगी ने बुधवार को इस बच्चे को जन्म दिया है. डॉक्टरों ने बच्चे को खास निगरानी में रखा है और लगातार उसकी जांच की जा रही है. अस्पताल की प्रमुख स्त्री रोग विशेषत्र डॉ. भावना मिश्रा ने हैरानी जताते हुए कहा कि पिछले कई सालों से उसने ऐसा मामला नहीं देखा है.

उन्होंने कहा कि इस बच्चों को विशेष देखभाल की आवश्यक्ता है. इसिलए उसे बच्चा एसएनसीयू में रखा गया और लागातार निगरानी की जा रही है. डॉक्टरों का कहना है कि एक स्वस्थ नवजात शिशु का औसत वजन आमतौर पर 2.8 से 3.2 किलोग्राम के बीच होता है. ऐसे में यह मामला वाकई में दुर्लभ है.

यह भी पढ़ें: ''एक्स'' से अमीर बनना चाहते हैं? प्रोडक्ट हेड निकिता बेयर ने बताया कैसे?

यह भी पढ़ें: टेस्ला ने भारत में पहली मॉडल ''वाई'' डिलीवर की, जानिए किस मंत्री के घर पहुंची यह लग्जरी कार...

यह भी पढ़ें: कॉलेज का बहाना बनाकर घर से निकली पत्नी प्रेमी के साथ भागी, व्हाट्सएप पर लिखा सॉरी बाबू...

यह भी पढ़ें: सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में एक एक्ट्रेस गिरफ्तार, TV और बंगाली एक्ट्रेस को बचाया

यह भी पढ़ें: स्पाई कैमरे से रिकॉर्ड करता था महिलाओं का अश्लील वीडियो, पुलिस ने पायलट को किया गिरफ्तार
 

MP heaviest baby Heaviest baby Heaviest baby birth Jabalpur government hospital

Recent News