राजस्थान के जयपुर से सामने आए एक वीडियो में अनोखा नजारा देखने को मिला है. यहां 14 महीने पहले अगवा हुआ बच्चा जब पुलिस को मिला तो वह किडनैपर को छोड़ने के लिए तैयार ही नहीं था. वह आरोपी से लिपटकर जोर-जोर से रोने लगा. बच्चे को रोता देख किडनैपर की आंखों में भी आंसू आ गए. पुलिस बच्चे को उसके माता-पिता को सौंपना चाहती थी, लेकिन वह पिता की गोद में जा ही नहीं रहा था. पुलिस ने बच्चे को जबरदस्ती किडनैपर की गोद से लेकर उसकी मां को सुपुर्द कर दिया. इस दौरान बच्चा रोता रहा.
मीडिया रिपोर्ट्स से जानकारी मिली है कि किडनैपर ने 14 महीने पहले बच्चे को अगवा किया था और कैद में रखे हुआ था. आरोपी की पहचान तनुज चाहर के रूप में की गई है. तनुज को उत्तर प्रदेश पुलिस ने हेड कॉन्स्टेबल पद से निलंबित कर दिया था, जिसके बाद अपराध करने लगा था.
आरोपी तनुज को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से गिरफ्तार किया. पुलिस ने जब तनुज को पकड़ा तो वह दाढ़ी-मूंछ बढ़ाकर साधु का वेश बना लिया था. आरोपी भगवा चोला भी पहन रखा था. आरोप है कि किडनैपर ने 14 जून को जयपुर के सांगानेर से बच्चे को किडनैप कर लिया था. बच्चे का नाम पृथ्वी उर्फ कुक्कू बताया गया है. जिस समय बच्चे का अपहरण किया गया था, उसका उम्र मात्र 11 महीने था. दिलचस्प बात यह है कि आरोपी ने 14 महीने तक बच्चे को कैद में रखने के बाद भी उसे चोट नहीं पहुंचाया, बल्कि उसकी हर मांगे पूरी की.
मामले को लेकर जयपुर दक्षिण के पुलिस उपायुक्त ने जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि 14 जून 2023 को सांगनेर सदर इलाके से बच्चे के अपहरण की सूचना मिली थी. आरोपी तनुज ने चार-पांच दोस्तों के साथ मिलकर पृथ्वी का अपहरण कर लिया था. पुलिस ने अपराध दर्ज कर कई राज्यों में छापेमारी की थी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल रहा था. फिर 27 अगस्त को यूपी के अलीगढ़ से आरोपी तनुज चाहर को पीछा कर पकड़ा गया और बच्चे की बरामदगी की गई. आरोपी फिलहाल पुलिस कस्टडी में, जहां उससे पूछताछ की जा रही है.