दिल्ली में रेवड़ी के आसरे केजरीवाल, छह 'गारंटी' गिनाने के साथ जनता को दिखाया भाजपा का 'डर'

Global Bharat 22 Nov 2024 03:20: PM 3 Mins
दिल्ली में रेवड़ी के आसरे केजरीवाल, छह 'गारंटी' गिनाने के साथ जनता को दिखाया भाजपा का 'डर'

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को ‘रेवड़ी पर चर्चा’ कार्यक्रम लॉन्च किया. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने छह रेवड़ियों का जिक्र करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता को हमने छह मुफ्त की रेवड़ी दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई मंचों से और कई बार ये बोल चुके हैं कि केजरीवाल दिल्ली में मुफ्त की रेवड़ी बांट रहे है. ये बंद होनी चाहिए.

दिल्ली की जनता हमें बताए कि ये मुफ्त की रेवड़ी चाहिए या फिर नहीं चाहिए. भाजपा यहां पर आई तो ये छह सुविधा बंद कर देगी. देश के 20 राज्यों में भाजपा की सरकार है. इन 20 राज्यों में से एक भी राज्य में दिल्ली में जो हम रेवड़ी दे रहे हैं, उनमें से एक भी नहीं है. जब इन राज्यों में नहीं है तो फिर दिल्ली में भी नहीं देंगे. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने छह रेवड़िया गिनाईं. उन्होंने कहा कि पहला है दिल्ली में मुफ्त बिजली और वो भी 24 घंटे बिना पावर कट के. इससे पहले जब दिल्ली में कांग्रेस की सरकार थी, उन दिनों 8 से 10 घंटे पावर कट रोज लगते थे. हमारी सरकार बनने के बाद यहां पर 24 घंटे बिजली दी है.

दिल्ली में अब पावर कट नहीं लगते हैं. इनकी बीस राज्यों में सरकार है. लेकिन, एक भी राज्य में 24 घंटे बिजली नहीं दे पाए. आप संयोजक ने आगे भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि गुजरात में 30 साल से इनकी सरकार है. 30 साल में भी वहां 24 घंटे बिजली नहीं दे पाए है. हमें 24 घंटे बिजली देनी आती है. अगर दिल्ली में आम आदमी पार्टी को वोट नहीं दिया और भाजपा को वोट दिया तो दिल्ली के अंदर भी 8 से 10 घंटे के पावर कट लगने चालू हो जाएंगे.

कमल का बटन दबाने से पहले सोच लें कि आप लंबे-लंबे पावर कट के लिए बटन दबा रहे हो, नहीं तो झाड़ू का बटन दबा देना. उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश में फोन करके देख लो कितने घंटे के पावर कट लगते हैं. हमारी सरकार ने दिल्ली में 24 घंटे बिजली कर दी.

दिल्ली और पंजाब देश के दो राज्य ऐसे हैं, जहां आम आदमी पार्टी की सरकार है और फ्री बिजली दी है. केजरीवाल ने कहा कि दूसरी रेवड़ी है मुफ्त पानी. दिल्ली में हम सभी परिवार को 20 हजार लीटर मुफ्त पानी देते हैं. इनके (भाजपा) 20 राज्यों में किसी के अंदर पानी मुफ्त नहीं है. जब मैं जेल गया था, उन्होंने पीछे से कई लोगों के हजार रुपये के गलत पानी के बिल भेज दिए. दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार बनी तो हम आपके सारे गलत बिल माफ कर देंगे और फिर से जीरो बिल आने लग जाएंगे.

उन्होंने कहा कि तीसरी रेवड़ी है मुफ्त शिक्षा, अच्छी और शानदार फ्री शिक्षा. दिल्ली के अंदर हमने अच्छे और शानदार स्कूलें बनाई. आज दिल्ली के सरकारी स्कूलों से बच्चे इंजीनियर, डॉक्टर बन रहे हैं. अगर आपने इनको वोट दिया तो फिर इनका भविष्य खराब हो जाएगा. केजरीवाल ने कहा कि चौथा मोहल्ला क्लीनिक है. आज दिल्ली के अंदर शानदार मोहल्ला क्लीनिक, सरकारी अस्पताल बन गए. जहां पर इलाज और दवाइयां मुफ्त मिलती हैं.

इनके 20 राज्यों में किसी भी राज्य में अच्छे सरकारी अस्पताल नहीं हैं. सब टूटे-फूटे पड़े हुए हैं. अगर आपने फिर से इनको वोट दिया तो सारे सरकारी अस्पताल खराब हो जाएंगे. उन्होंने पांचवीं रेवड़ी के रूप में महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा गिनाया. उन्होंने कहा कि भाजपा की हमेशा से मांग रही है कि इनकी मुफ्त बस यात्रा समाप्त होनी चाहिए. इसके अलावा केजरीवाल ने बुर्जुगों को मुफ्त तीर्थ यात्रा को छठी रेवड़ी के रूप में गिनाया.

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की छह रेवड़ियों पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रिएक्शन दिया. उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, ''अरविंद केजरीवाल जी की मुफ्त की रेवड़ियां हैं : 24 घंटे फ्री बिजली, फ्री पानी, अच्छी और शानदार मुफ्त शिक्षा, शानदार मोहल्ला क्लीनिक और सरकारी अस्पताल, महिलाओं को फ्री बस यात्रा, बुजुर्गों को फ्री तीर्थ यात्रा.

अरविंद केजरीवाल जी ने जनता के टैक्स के पैसे को अपनी जेब में रखने की बजाय जनता पर खर्च किया है. लेकिन, अगर बीजेपी आ गई तो ये सब बंद हो जाएगा. इसलिए अपने रेवड़ियों को बचाने के लिए दिल्लीवालों को एक बार फिर अरविंद केजरीवाल जी को अपना मुख्यमंत्री बनाना होगा.'' 

Global Bharat Global Bharat TV Global Bharat News Global Bharat Hindi News Global Bharat TV Global Bharat TV News Global Bharat TV Hindi News

Description of the author

Recent News