Technology : 15 अगस्त को महिंद्रा ग्रुप देने वाला है भारतीयों को बड़ा तोहफा, लॉन्च होगी ऐसी बाइक जो उड़ा देगी होश!

Global Bharat 24 Jun 2024 08:50: PM 1 Mins
Technology : 15 अगस्त को महिंद्रा ग्रुप देने वाला है भारतीयों को बड़ा तोहफा, लॉन्च होगी ऐसी बाइक जो उड़ा देगी होश!

15 अगस्त की तारिख नज़दीक है.. इसी मौके पर भारतियों को महिंद्रा ग्रुप की तरफ से बड़ा तोहफा मिलने वाला है.. दरअसल महिंद्रा ग्रुप की सहायक कंपनी क्लासिक लेजन्ड्स भारतीय बाजार में BSA ब्रांड की वापसी कराने की तयारी कर रही है... ऐसा कहा जा रहा है कि बीएसए गोल्ड स्टार 650 इसी साल 15 अगस्त को लॉन्च होने वाली है.. बाइक लॉन्च होने से पहले इसका टीज़र भी आउट हुआ जिसे सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है... इस टीजर में ब्रिटिश ब्रांड ने भारत में 15 अगस्त के दिन इस बाइक को लांच करने की बात कही है... 

खबरों के मुताबिक कंपनी का कहना है कि अपने कलेंडर में 15 अगस्त की तारीख को मार्क कर लें. क्लासिक लेजेंड्स कुछ बड़ा, बोल्ड और ऑथेंटिकली ब्रिटिश ब्रांड लेकर मार्किट में उतरने वाली है..  

बता दें कि बीएसए गोल्ड स्टार 650 को रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 कड़ी टक्कर दे सकती है. इस बाइक का लुक ही ऐसा है जो आसानी से रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने के लिए काफी है...रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बाइक में एलीमेंट्स जैसे कि फ्यूल टैंक डिजाइन और फेंडर्स को इसके पिछले मॉडल्स से लिया गया है. 

अब इसके फीचर की बात करें तो BSA की इस बाइक में 652 cc, लिक्विड-कूल्ड, 4-वॉल्व के साथ सिंगल-सिलेंडर मोटर, ट्विन स्पार्ट प्लग्स का इंजन मिलने वाला है. इस इंजन से 45 bhp की पावर है और 55 Nm का टॉर्क जेनरेट होगा. साथ ही 5-स्पीड गियर बॉक्स का फीचर भी लोगों को मिलने वाला है... इस बाइक में ब्रेक्स के लिए सिंगल 320 mm फ्लोटिंग डिस्क, Brembo ट्विन-पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर, फ्रंट में ABS और एक सिंगल 255 mm डिस्क को लगाया गया है. वजन की बात करें तो इस बाइक का वजन  213 किलोग्राम बताया जा रहा है.. 

बताया जा रहा है कि इस बाइक की कीमत रॉयल एनफील्ड जैसी ही हो सकती है... इस बाइक की कीमत 3 लाख रुपये के करीब रहने का अनुमान लगाया जा रहा है..  खेर इस समय BSA यही उम्मीद कर रहा है कि इनकी बाइक मार्किट में पसंद की जाएगी...

#technology #mahindra #mahindra bikes #royal enfield #bullet bike #latest technology news

Recent News