पीएम मोदी की 5 दिवसीय विदेश दौरा, ऐतिहासिक के साथ विशेष भी रही

Global Bharat 22 Nov 2024 03:16: PM 1 Mins
पीएम मोदी की 5 दिवसीय विदेश दौरा, ऐतिहासिक के साथ विशेष भी रही

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना की यात्रा पूरी करने के बाद नई दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. पीएम मोदी 16 से 21 नवंबर तक तीन देशों की यात्रा पर रहे. उनकी यह यात्रा कई मायनों में ऐतिहासिक और विशेष भी रही.

पांच दिवसीय अपनी विदेश यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने दुनिया के 31 ग्लोबल लीडर्स और वैश्विक संगठनों के प्रमुखों से बातचीत की. उन्होंने नाइजीरिया में एक द्विपक्षीय बैठक की, ब्राजील में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान 10 द्विपक्षीय बैठकें की.

इसके बाद गुयाना यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने 9 द्विपक्षीय बैठकें की. ब्राजील में पीएम मोदी ने ब्राजील, इंडोनेशिया, पुर्तगाल, इटली, नॉर्वे, फ्रांस, यूके, चिली, अर्जेंटीना और ऑस्ट्रेलिया के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें की. पीएम मोदी की ब्राजील में 10 द्विपक्षीय बैठकों में से 5 नेताओं के साथ उनकी पहली बैठक थी.

उन्होंने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबिआंतो, पुर्तगाल के प्रधानमंत्री लुइस मोंटेनेग्रो, यूके के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली के साथ पहली बार द्विपक्षीय बातचीत की.

उन्होंने ब्राजील में सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, मिस्र, अमेरिका और स्पेन के नेताओं के साथ अनौपचारिक बातचीत और बैठकें की. इसके अलावा उन्होंने कई विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों और अधिकारियों के साथ मीटिंग्स भी की.

पीएम मोदी ने यूरोपीय संघ की उर्सुला वॉन डेर लेयेन, संयुक्त राष्ट्र के एंटोनियो गुटेरेस, विश्व व्यापार संगठन के न्गोजी ओकोन्जो-इवेला, विश्व स्वास्थ्य संगठन के टेड्रोस एडनोम घेब्रेयेसस और आईएमएफ की क्रिस्टालिना जॉर्जीवा और गीता गोपीनाथ से भी मुलाकात की.

गुयाना में पीएम मोदी ने गुयाना, डोमिनिका, बहामास, त्रिनिदाद और टोबैगो, सूरीनाम, बारबाडोस, एंटीगुआ और बारबुडा, ग्रेनेडा और सेंट लूसिया के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें की. अपनी तीन देश की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले नाइजीरिया पहुंचे.

यहां दो दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद वह ब्राजील के रियो डी जनेरियो पहुंचे. जहां पीएम मोदी ने जी20 समिट में हिस्सा लिया. इसके बाद गुयाना की यात्रा की. नाइजीरिया और गयाना ने पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से भी सम्मानित किया.

Global Bharat Global Bharat TV Global Bharat News Global Bharat Hindi News Global Bharat TV Global Bharat TV News Global Bharat TV Hindi News

Description of the author

Recent News