मीडिया को रोके जाने पर सरवन सिंह पंधेर ने कहा- भगवंत मान सरकार का चेहरा बेनकाब हो गया

Global Bharat 08 Dec 2024 12:18: PM 2 Mins
मीडिया को रोके जाने पर सरवन सिंह पंधेर ने कहा- भगवंत मान सरकार का चेहरा बेनकाब हो गया

किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने पंजाब पुलिस द्वारा मीडिया को किसान आंदोलन की कवरेज करने से रोके जाने पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि भगवंत मान सरकार केंद्र के इशारे पर काम कर रही है. पंजाब सरकार का चेहरा बेनकाब हो गया है. बता दें, शंभू बॉर्डर पर किसान पुलिस पोस्ट के बाहर नारेबाजी कर रहे हैं.

उन्होंने पुलिस की तरफ से मीडिया की गाड़ियों को रोकने के खिलाफ प्रदर्शन किया. शनिवार रात ही एक पत्र हरियाणा पुलिस की तरफ से पंजाब पुलिस को लिखकर बॉर्डर से एक किलोमीटर दूर मीडिया को रोकने को कहा गया था. इस मामले पर आईएएनएस से बात करते हुए सरवन सिंह पंधेर ने कहा, "हम लोग किसान मजदूर के साथ हैं. भगवंत मान और केजरीवाल बोलते थे कि मोदी सरकार किसानों के ऊपर जबरदस्ती कर रही है. हम किसान मजदूर के साथ हैं. लेकिन आज पंजाब सरकार का चेहरा भी बेनकाब हो गया है.

केंद्र के निर्देश पर भगवंत मान सरकार हमारे मीडिया को कवरेज के लिए जाने नहीं दे रही है. इसकी निंदा करते हैं. स्वयं मुख्यमंत्री आगे आएं और बताएं कि मीडिया को क्यों रोका जा रहा है." उन्होंने आगे कहा कि मीडिया का कोई कसूर नहीं है. इस देश में मीडिया को भी आजादी नहीं है.

इसलिए आज पंजाब सरकार का चेहरा बेनकाब हो गया. पहले हम लोगों को उन्हीं से निपटना होगा, उसके बाद आगे की रणनीति पर भी बात करेंगे. हम सरकार के बोलने की प्रतीक्षा करेंगे और फिर अपनी रणनीति बनाएंगे. वहीं, इस मामले पर आगे अपडेट देते हुए पंधेर ने बताया कि उन्होंने मीडिया को रोके जाने के मामले पर पुलिस से बातचीत की है और एसएसपी ने उनकी बात का समाधान करने का भरोसा दिया है. पंधेर ने कहा, "एसएसपी ने बोला कि हम ब्रीफ करना चाहते थे कि मीडिया अपना ख्याल रखें.

मीडिया पर्सन्स का कहना था कि आपके निचले अधिकारी ने बदतमीजी है. एसएसपी ने कहा है कि हम अपने अधिकारी को समझाएंगे. एसएसपी ने बताया कि हम चाहते हैं मीडिया कवरेज करते हुए अपना ख्याल भी रखें." पंधेर ने आगे कहा कि हम भी मीडिया के लिए खड़े थे और हम चाहते हैं कि मीडिया अपना कवरेज करें. इसके अलावा पंधेर ने बताया कि रविवार को 12 बजे दिल्ली कूच का कार्यक्रम रखा गया है. पुलिस की तरफ से रोके जाने को लेकर पंधेर ने कहा हमारी रणनीति क्या रहेगी वह बैठक के बाद तय की जाएगी.

101 किसानों का जत्था पहले की तरह से रवाना होगा. वहीं, किसानों के दिल्ली कूच के चलते दिल्ली के तमाम बॉर्डर पर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. टिकरी बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने विशेष इंतजाम करते हुए छतों पर तंबू लगाए हैं और कंटेनरों के साथ बॉर्डर पर बेरिकेड्स भी लगाए गए हैं.

Global Bharat Global Bharat TV Global Bharat News Global Bharat Hindi News Global Bharat TV Global Bharat TV News Global Bharat TV Hindi News

Description of the author

Recent News