कोई इतना निर्दयी कैसे हो सकता है? कार से बार-बार रौंदकर सांढ की ले ली जान, पुलिस ने आरोपियों को सलवार-सूट पहनाकर बाजार में घुमाया

Amanat Ansari 02 Oct 2025 09:34: PM 1 Mins
कोई इतना निर्दयी कैसे हो सकता है? कार से बार-बार रौंदकर सांढ की ले ली जान, पुलिस ने आरोपियों को सलवार-सूट पहनाकर बाजार में घुमाया

नई दिल्ली: राजस्थान के सीकर जिले के नेछवा थाना क्षेत्र से एक हृदयविदारक वीडियो वायरल हुआ है. यहां कार सवार ने बार-बार एक सांढ को रौंदकर उसकी जान ले ली. हैरानी की बात यह है कि लोग वीडियो बनाते रहे और किसी ने उसे रोका तक नहीं. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने नंदी के साथ जानवरों से भी बुरा बर्ताव करने वालों पर कड़ा एक्शन लिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों के बाल काटकर उन्हें सलवार-सूट पहनाया. साथ ही भारी पुलिस जाप्ते के बीच कस्बे में जुलूस निकाला. बता दें कि जुलूस के दौरान बड़ी संख्या में मौजूद गौसेवकों ने आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग करते हुए नारेबाजी की. इस दौरान पूरे रास्ते पुलिस बल तैनात रहा.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और नंदी हत्या प्रकरण की तह तक जाने के प्रयास किए जा रहे हैं. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जानकारी भी जल्द ही दी जाएगी. जानकारी के अनुसार, बुधवार को बावरी मोहल्ले में एक शादी समारोह हो रहा था.

इसी दौरान नंदी पंडाल में घुस गया और वहां मौजूद कुछ लोगों को चोट पहुंचा दी. नंदी की टक्कर एक गाड़ी से भी हो गई. इस पर मौजूद लोगों को इतना गुस्सा आ गया कि उन्होंने बोलेरो कार से पहले सांड (नंदी) को दौड़ाया. इसके बाद लगातार टक्करें मारकर उसकी जान ले ली. इस निर्मम कृत्य का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.

Rajasthan Sikar Nandi murder Sikar police Rajasthan police

Recent News