नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के परिणाम आने से पहले बड़ी हलचल मची है. दरअसल, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) के अधिकारी आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवास पर पहुंचे हैं. केजरीवाल और संजय सिंह ने आरोप लगाया है कि दिल्ली में मतगणना से पहले BJP AAP विधायकों को भगवा पार्टी यानि बीजेपी में शामिल होने के लिए 15-16 करोड़ रुपए की पेशकश कर रही है. इसी आरोप की जांच के लिए ACB की टीम दोनों के आवास पर पहुंची है. टीम यहां केजरीवाल और संजय सिंह से पूछताछ करेगी.
16 से ज़्यादा लोगों को तोड़ने की कोशिश की गई है। हमने एक फ़ोन नंबर का खुलासा किया है। हम ACB दफ़्तर में शिकायत दर्ज कराने जा रहे हैं।
— AAP (@AamAadmiParty) February 7, 2025
ACB कार्रवाई करने की बजाय ड्रामा क्यों कर रही है? जांच के दौरान सारी बातें सामने आ जाएँगी।
जो नंबर ज़ारी किया है, मैं BJP के दलालों से कहना… pic.twitter.com/NhiV1M4UpM
इसी बीच संजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट कर दावा किया है कि AAP 16 से ज्यादा लोगों को तोड़ने की कोशिश की गई है. हमने एक फ़ोन नंबर का खुलासा किया है. हम ACB दफ़्तर में शिकायत दर्ज कराने जा रहे हैं. ACB कार्रवाई करने की बजाय ड्रामा क्यों कर रही है? जांच के दौरान सारी बातें सामने आ जाएँगी. जो नंबर ज़ारी किया है, मैं BJP के दलालों से कहना चाहता हूँ कि उस एक पर तो एक्शन लेकर दिखाए.
गाली गलौज पार्टी हमेशा ही पैसे और गुंडागर्दी के दम पर चुनाव लड़ती रही है लेकिन कल के बाद उनका सारा खेल खत्म हो जाएगा। @msisodia pic.twitter.com/tKxYUut9AS
— AAP (@AamAadmiParty) February 7, 2025
इसी के साथ आम आदमी पार्टी के नेता संदीप पाठक और मुकेश अहलावत ने भी फोन कर पैसे ऑफर करने के आरोप लगाए. संदीप पाठक ने कहा कि हमारे कई नेताओं को फ़ोन कॉल आए हैं. हमने वो फ़ोन नंबर भी बताया है जिससे फ़ोन आया था. दुनिया जानती है कि बीजेपी कैसे काम करती है. ये उनके चुनाव प्रबंधन का हिस्सा है. वहीं मनिष सिसोदिया ने कहा कि गाली गलौज पार्टी हमेशा ही पैसे और गुंडागर्दी के दम पर चुनाव लड़ती रही है लेकिन कल के बाद उनका सारा खेल खत्म हो जाएगा.
हमारे कई नेताओं को फ़ोन कॉल आए हैं। हमने वो फ़ोन नंबर भी बताया है जिससे फ़ोन आया था।
— AAP (@AamAadmiParty) February 7, 2025
दुनिया जानती है कि बीजेपी कैसे काम करती है। ये उनके चुनाव प्रबंधन का हिस्सा है।
-@SandeepPathak04 pic.twitter.com/E1Wi2uKxg3