दिल्ली में बड़ी हलचल, केजरीवाल और संजय सिंह के आवास पर पहुंची एसीबी की टीम, जानिए क्या है मामला?

Amanat Ansari 07 Feb 2025 03:16: PM 2 Mins
दिल्ली में बड़ी हलचल, केजरीवाल और संजय सिंह के आवास पर पहुंची एसीबी की टीम, जानिए क्या है मामला?

नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के परिणाम आने से पहले बड़ी हलचल मची है. दरअसल, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) के अधिकारी आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवास पर पहुंचे हैं. केजरीवाल और संजय सिंह ने आरोप लगाया है कि दिल्ली में मतगणना से पहले BJP AAP विधायकों को भगवा पार्टी यानि बीजेपी में शामिल होने के लिए 15-16 करोड़ रुपए की पेशकश कर रही है. इसी आरोप की जांच के लिए ACB की टीम दोनों के आवास पर पहुंची है. टीम यहां केजरीवाल और संजय सिंह से पूछताछ करेगी.

इसी बीच संजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट कर दावा किया है कि AAP 16 से ज्यादा लोगों को तोड़ने की कोशिश की गई है. हमने एक फ़ोन नंबर का खुलासा किया है. हम ACB दफ़्तर में शिकायत दर्ज कराने जा रहे हैं. ACB कार्रवाई करने की बजाय ड्रामा क्यों कर रही है? जांच के दौरान सारी बातें सामने आ जाएँगी. जो नंबर ज़ारी किया है, मैं BJP के दलालों से कहना चाहता हूँ कि उस एक पर तो एक्शन लेकर दिखाए.

इसी के साथ आम आदमी पार्टी के नेता संदीप पाठक और मुकेश अहलावत ने भी फोन कर पैसे ऑफर करने के आरोप लगाए. संदीप पाठक ने कहा कि हमारे कई नेताओं को फ़ोन कॉल आए हैं. हमने वो फ़ोन नंबर भी बताया है जिससे फ़ोन आया था. दुनिया जानती है कि बीजेपी कैसे काम करती है. ये उनके चुनाव प्रबंधन का हिस्सा है. वहीं मनिष सिसोदिया ने कहा कि गाली गलौज पार्टी हमेशा ही पैसे और गुंडागर्दी के दम पर चुनाव लड़ती रही है लेकिन कल के बाद उनका सारा खेल खत्म हो जाएगा. 

Arvind Kejriwal Sanjay Singh Election Commission EC ACB

Recent News