नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में रविवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक वैन के कुएं में गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा कचरिया गांव में हुआ. वैन में कुल 13 लोग सवार थे, जिनमें दो बच्चे भी शामिल थे. अधिकारियों ने बताया कि वैन का ड्राइवर शायद गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा, जिसके कारण वैन सड़क से हटकर एक कुएं में जा गिरी. यह कुआं जहरीली गैस से भरा हुआ था, जिसने बचाव कार्य को और मुश्किल बना दिया.
हादसे की खबर मिलते ही उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा तुरंत मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि कुएं में जहरीली गैस होने की वजह से बचाव कार्य में सावधानी बरतनी पड़ रही है. वैन में सवार 13 लोगों में से चार लोग तैरकर कुएं से बाहर निकल आए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन, एक बहादुर व्यक्ति, जो दूसरों की मदद के लिए कुएं में उतरा था, वह भी इस हादसे में अपनी जान गंवा बैठा. अधिकारियों को आशंका है कि वैन के अंदर से छह और शव बरामद हो सकते हैं.
मंदसौर के डीआईजी मनोज कुमार सिंह ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि इस हादसे में कुल 10 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें नौ यात्री और एक वह बहादुर ग्रामीण शामिल है, जिसने बचाव कार्य में हिस्सा लिया था. चार लोगों को जिंदा बचा लिया गया है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. डीआईजी ने कहा कि बचाव अभियान आधे घंटे में पूरा हो जाएगा.
बचाव कार्य में नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (एनडीआरएफ) और अन्य टीमें जुट गई हैं. कुएं में जहरीली गैस होने की वजह से बचाव दल को काफी सावधानी से काम करना पड़ रहा है. यह हादसा इतना भयानक था कि पूरे गांव में मातम छा गया. स्थानीय लोग और प्रशासन मिलकर पीड़ित परिवारों की मदद कर रहे हैं.