गाजीपुर: समाजवादी पार्टी (सपा) की बागी विधायक पूजा पाल को उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार की तारीफ करना भारी पड़ गया. सपा ने उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में पार्टी से निष्कासित कर दिया. इस बीच, गाजीपुर से सपा सांसद अफजाल अंसारी ने पूजा पाल पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, "जब कोई अपने गलत कर्मों से कीर्तिमान स्थापित कर लेता है, तो कार्रवाई करना अनिवार्य हो जाता है."
पूजा पाल के पति राजू पाल की 2005 में प्रयागराज में अतीक अहमद के गैंग द्वारा हत्या कर दी गई थी. हाल ही में पूजा ने विधानसभा में योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए कहा था कि उनकी सरकार ने अतीक अहमद और उसके गैंग का खात्मा कर उन्हें न्याय दिलाया. इस बयान के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक पत्र जारी कर पूजा को निष्कासित कर दिया. पत्र में कहा गया कि बार-बार चेतावनी देने के बावजूद पूजा ने पार्टी विरोधी गतिविधियां जारी रखीं, जिससे पार्टी को भारी नुकसान हुआ. इसलिए, उन्हें तत्काल प्रभाव से सपा और सभी पदों से हटा दिया गया.
अफजाल अंसारी का बयान
पूजा पाल के निष्कासन पर सपा सांसद अफजाल अंसारी ने कहा, "सपा उदार और सहनशील लोगों की पार्टी है. राज्यसभा चुनाव में कई सपा विधायकों ने भाजपा को वोट दिया था, लेकिन तब भी पार्टी ने लंबे समय तक कोई सख्त कदम नहीं उठाया. लेकिन जब कोई अपने गलत कार्यों से हद पार कर देता है, तो कार्रवाई जरूरी हो जाती है." उनके इस बयान ने पूजा पाल के निष्कासन को लेकर सपा के भीतर चल रही राजनीतिक हलचल को और तेज कर दिया है.