Maharashtra Election: अखिलेश यादव ने बढ़ाई पवार, उद्धव, राहुल की टेंशन, BJP को भी घेरा

Global Bharat 19 Oct 2024 04:32: PM 1 Mins
Maharashtra Election: अखिलेश यादव ने बढ़ाई पवार, उद्धव, राहुल की टेंशन, BJP को भी घेरा

सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक जनसभा (Public Meeting) को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे भारत की संस्कृति रही है हमारी पहचान रही है कि चाहे हम अलग-अलग धर्म के रहने वाले लोग हो लेकिन हमारी खूबसूरती है कि हम मिलकर रह रहे हैं. हम हजारों सालों से एक साथ मिलकर रहे हैं. दुनिया में हमारे देश की सबसे बड़ी पहचान है कि कोई भी भारत आया होगा भारत ने उसे अपना लिया.

ना जाने इस धरती पर कितने धर्मों को रहने का मौका मिला. इसी धरती में बहुत सारे धर्म बनकर आज समाज को जोड़ने का काम कर रहे हैं... आज जब हम माहौल देखते हैं तो भाजपा के लोग हमारे और आपके बीच में नफरत फैलाने का काम करते हैं... बता दें कि अखिलेश यादव महाराष्ट्र के धुले में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर एक के बाद एक कई आरोप लगाए.

अखिलेश यादव ने यहां सीट शेयरिंग को लेकर भी अपनी बात रखी. इस दौरान समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि MVA में समाजवादी पार्टी ने 12 सीट मांगी है. हमारे 2 विधायक हैं और हम वो लोग जो कभी-कभी कम सीटों पर भी संतुष्ट हो जाते हैं. जहां पार्टी मजबूत है हमने वहां उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. बता दें कि लोकसभा चुनाव में 37 सीटें जीतने के बाद अखिलेश यादव खुलकर राजनीति कर रहे हैं.

बता दें कि यहां की चार सीटों पर सपा ने उम्मीदवारों का भी ऐलान कर दिया है. इनमें शिवाजी नगर विधानसभा सीट से अबू आजमी, भिवंडी ईस्ट से राइस शेख, भिवंडी वेस्ट से रियाज आजमी और मालेगांव विधानसभा सीट से सायने हिंद को प्रत्याशी घोषित किया है. मीडिया रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि महाविकास अघाड़ी सीट बंटवारे को लेकर मंथन कर रही है. दावा किया जा रहा है कि 288 में से 258 सीटों पर सहमति बन गई है.

Akhilesh Yadav Maharashtra elections Maharashtra assembly elections Maharashtra Akhilesh Yadav

Description of the author

Recent News