CM योगी की टिप्पणी पर अखिलेश का पलटवार, "योगी ने दिल्ली को गच्चा दिया है..."

Global Bharat 30 Jul 2024 04:06: PM 2 Mins
CM योगी की टिप्पणी पर अखिलेश का पलटवार,

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) की "गच्चा" टिप्पणी पर प्रतिक्रिया करते हुए, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को पलटवार किया और कहा कि सीएम योगी ने दिल्ली को गच्चा दिया है (योगी ने दिल्ली को मूर्ख बनाया है). सपा प्रमुख ने कहा कि मैंने धोखा नहीं दिया, उन्होंने दिल्ली को धोखा दिया है. समाजवादी पार्टी (सपा) नेता शिवपाल यादव ने भी सीएम योगी की टिप्पणी को लेकर उन पर हमला बोला और कहा कि समाजवादी पार्टी 2027 में राज्य की सत्ता में आएगी.

यह भी पढ़ें- पड़ोसी ने किया लव जिहाद तो आप भी करवा सकेंगे FIR, योगी ने नए कानून में क्या-क्या लिखा...

शिवपाल ने कहा कि हमे गच्चा नहीं मिला है. माता प्रसाद वरिष्ठ नेता हैं. हम समाजवादी पार्टी हैं. अभी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने आपको गच्चा दिया है. उन्होंने कहा कि मैं अभी कह रहा हूं कि समाजवादी पार्टी 2027 में सत्ता में आएगी. मैं मुख्यमंत्री को बताना चाहता हूं कि आपके उपमुख्यमंत्री 2027 में फिर से आपको धोखा देंगे.

वहीं समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को अपने काम में और अधिक रुचि दिखानी चाहिए. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का पूर्वांचल क्षेत्र बाढ़ से जूझ रहा है. बिजली का संकट है, गांवों में हफ्तों तक बिजली कटौती होती है. डिंपल ने कहा कि मैं समझती हूं कि उत्तर प्रदेश और देश के हित में यह अच्छा होगा कि युवाओं को रोजगार और रोजगार मिले.

इससे पहले आज यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय का स्वागत करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें बधाई दी और हमला बोला. उन्होंने कहा कि मैं आपको विपक्ष के नेता के तौर पर चुने जाने पर बधाई देता हूं. ‘एक अलग विषय है कि आपने चाचा को बेवकूफ बना दिया. ‘चाचा बेचारा हमेशा ही ऐसे मार खाता है.

सीएम योगी ने कहा कि उनकी नियति ही ऐसी है, क्योंकि भतीजा हमेशा डरा रहता है. समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने प्रदेश में अपराध की घटनाओं के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि यह सरकार महिला सुरक्षा के प्रति बहुत गंभीर है. इस सरकार के बनते ही हमने एंटी रोमियो स्क्वॉड बनाए, इसका सबसे पहले विरोध समाजवादी पार्टी ने किया था.

महिलाओं के खिलाफ अपराध के ज्यादातर मामलों में समाजवादी पार्टी से जुड़े लोग किसी न किसी तरह से जुड़े हुए हैं. उन्होंने पार्टी को अपने पूर्व प्रमुख की टिप्पणी की भी याद दिलाई, जिन्होंने बलात्कार के मामलों में आरोपी लड़कों को फांसी न दिए जाने की वकालत की थी. सीएम योगी ने कहा कि सरकार हर बेटी और व्यापारी को सुरक्षा प्रदान करने के लिए सजग और प्रतिबद्ध है.

Recent News