अमित शाह ने किया ऐलान, BJP अकेले लड़ेगी हरियाणा विधानसभा चुनाव

Global Bharat 30 Jun 2024 06:14: PM 1 Mins
अमित शाह ने किया ऐलान, BJP अकेले लड़ेगी हरियाणा विधानसभा चुनाव

लोकसभा चुनाव खत्म होते ही भारतीय जनता पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लग गई है. इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा ऐलान करते हुए सभी को चौंका दिया. दरअसल, अमित शाह ने कहा है कि हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में अकेले लड़ेगी.

प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि उन्हें इस बात में कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि भाजपा राज्य में होने वाले चुनावों के लिए किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी. हालांकि मीडिया को इस बैठक को कवर करने की अनुमति नहीं दी गई थी. जिसके बाद अब माना जा रहा है कि राज्य का चुनाव बेहद दिलचस्प होने वाला है.

सूत्रों के अनुसार, बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में भाजपा हरियाणा में तीसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा की बहुमत की सरकार बनाने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को घर-घर जाकर हर एक मतदाता से अपील करनी होगी.

अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी छह दशक के बाद लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने वाले पहले नेता हैं. इसके साथ ही अमित शाह ने विपक्ष पर जमकर निशाना भी साधा. सूत्रों का कहना है कि हरियाणा में अक्टूबर में विधानसभा चुनाव कराए जा सकते हैं. बता दें कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी राज्य में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई थी और 2019 में 10 सीटें जीतने वाली भाजपा इस बार के चुनाव में 5 सीटें ही जीत पाई.

Recent News