बिहार के वर्तमान मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा दो दिन बाद यानी 31 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं. मुख्य सचिव की दौड़ में 1989 बैच के अधिकारी अमृत लाल मीणा को सबसे आगे बताया जा रहा है. अमृल लाल मीणा वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं और कोयला मंत्रालय के सचिव हैं. साल 2021 के सितंबर में वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए थे.
दावा किया जा रहा है कि अमृत लाल मीणा को वरीयता के आधार पर मुख्य सचिव बनाया जा सकता है. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के पहले मीणा बिहार में पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव थे. इसके पूर्व उन्हें नगर विकास एवं आवास विभाग तथा पंचायती राज विभाग का दायित्व मिली थी. अमृत लाल मीणा केंद्र में ग्रामीण विकास मंत्री रहे रघुवंश प्रसाद सिंह के सचिव के रूप में कार्य कर रहे थे.