विधानसभा चुनाव के बीच वैशाली में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, दौ आरोपी गिरफ्तार

Amanat Ansari 03 Nov 2025 10:02: PM 1 Mins
विधानसभा चुनाव के बीच वैशाली में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, दौ आरोपी गिरफ्तार

पटना: बिहार में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद वैशाली पुलिस सीएपीएफ की मदद से लगातार वाहन चेकिंग और अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापे मार रही है. इसी सिलसिले में गंगाब्रिज थाना क्षेत्र में एक अवैध बंदूक फैक्ट्री का पता चला और दो लोगों को पकड़ा गया.

दरअसल, थानाध्यक्ष को खबर मिली थी कि सैफपुर गांव में एक मकान में गैरकानूनी तरीके से हथियार बनाए जा रहे हैं. सूचना की पुष्टि के लिए वैशाली पुलिस ने बीएसएफ और एसएसबी के जवानों के साथ मिलकर सोनू कुमार के घर पर दबिश दी. वहां से दो लोग सोनू कुमार और शिवचन्द्र कुमार को हिरासत में लिया गया.

तलाशी में पुलिस को तीन देसी कट्टे, चार जिंदा कारतूस, एक खाली खोखा, एक ड्रिल मशीन, एक ग्राइंडर, नौ ग्राइंडर ब्लेड, अठारह ड्रिल बिट्स और हथियार बनाने का बाकी सामान मिला.

पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि बाढ़ के बाद पिछले तीन महीनों से वे अवैध बंदूकें बनाकर 3500 रुपये प्रति पीस के हिसाब से बेच रहे थे. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अब तक ये हथियार किस-किस को दिए गए.

Vaishali News Mini gun factory busted Vaishali mini gun factory

Recent News