बिहार चुनाव के बीच अररिया में ढहा 4 करोड़ रुपए का पुल, 2019 में हुआ था निर्माण

Amanat Ansari 06 Nov 2025 02:16: PM 1 Mins
बिहार चुनाव के बीच अररिया में ढहा 4 करोड़ रुपए का पुल, 2019 में हुआ था निर्माण

अररिया: बिहार के अररिया जिले में सोमवार को एक छोटे पुल का एक पाया ढह गया, एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि फारबिसगंज में हुई इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. मीडिया से बात करते हुए जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) अनिल कुमार ने कहा, "मैंने इस घटना के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है."

स्थानीय लोगों के अनुसार, फारबिसगंज उपखंड के अंतर्गत केवलाशी गांव में परमान नदी पर बने पुल का मध्य पाया सोमवार को ढह गया. राज्य सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग (आरडब्ल्यूडी) द्वारा प्रबंधित यह पुल 2019 में 4 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया था. यह पुल फारबिसगंज को पटेगना गांव और अन्य निकटवर्ती क्षेत्रों से जोड़ता है.

अधिकारियों ने बताया कि पुल पर यातायात की आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई है और घटना की जांच के लिए आरडब्ल्यूडी विभाग की तकनीकी विशेषज्ञों की एक टीम भेजी जाएगी. पिछले साल राज्य में विभिन्न जिलों में एक दर्जन बड़े-छोटे पुल ढह गए थे.

Araria bridge collapse Bihar bridge incident Forbesganj bridge

Recent News