एक घंटे तक लिफ्ट में फंसे रहे बिहार सरकार के मंत्री, ऑक्सीजन भी होने लगी थी कम...

Amanat Ansari 03 Nov 2025 10:42: AM 1 Mins
एक घंटे तक लिफ्ट में फंसे रहे बिहार सरकार के मंत्री, ऑक्सीजन भी होने लगी थी कम...

पटना: बिहार के कैबिनेट मंत्री और जदयू उम्मीदवार महेश्वर हजारी रविवार सुबह समस्तीपुर में एक होटल की लिफ्ट में करीब एक घंटे तक फंसकर रह गए. लिफ्ट अचानक दूसरी मंजिल पर रुक गई, क्योंकि उसमें क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे. होटल प्रताप इंटरनेशनल में चुनाव प्रचार के सिलसिले में ठहरे मंत्री चौथी मंजिल से नीचे उतर रहे थे.

लिफ्ट में उनके अलावा कुछ अन्य लोग भी थे. जैसे ही ओवरलोड का अलार्म बजा, लिफ्ट बीच में अटक गई और अंदर सायरन बजने लगा. घबराहट में लोग चिल्लाने लगे और दरवाजे पर लातें मारने लगे. होटल कर्मचारियों ने तुरंत मदद बुलाई. मिस्त्री लाए गए और लोहे की छड़ों से दरवाजा तोड़कर सभी को बाहर निकाला गया.

इस दौरान लिफ्ट में ऑक्सीजन की कमी होने लगी थी, लेकिन मंत्री ने सबको धैर्य बनाए रखने को कहा. बाद में मीडिया से बात करते हुए हजारी ने कहा कि थोड़ी देर की परेशानी थी, लेकिन स्टाफ ने फुर्ती दिखाई. अब सब सुरक्षित हैं.

होटल ने लिफ्ट की तकनीकी खराबी की जांच शुरू कर दी है. स्थानीय प्रशासन भी सुरक्षा मानकों की समीक्षा कर रहा है. महेश्वर हजारी बिहार सरकार में सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री हैं. कल्याणपुर (सुरक्षित) सीट से वह लगातार दो बार जीत चुके हैं और इस बार हैट्रिक की कोशिश में हैं. उनका मुकाबला भाकपा (माले) के रंजीत राम और जन सुराज के रामबालक पासवान से है.

यह भी पढ़ें: जोधपुर के बाद अब हैदराबाद-बीजापुर राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा, 16 मरे, 8 घायल

यह भी पढ़ें: कोयंबटूर एयरपोर्ट के पीछे छात्रा के साथ गैंगरेप, दोस्त के साथ मारपीट, अपराध में चोरी की बाइक का इस्तेमाल 

यह भी पढ़ें: भारतीय महिला टीम पर पैसों की बारिश, BCCI ने 51 करोड़ रुपए देने का किया ऐलान

Minister in lift JDU candidate in lift Maheshwar Hazari Maheshwar Hazari stuck in lift

Recent News