बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के काफिले पर हमला, आरजेडी पर लगाया आरोप

Amanat Ansari 06 Nov 2025 02:45: PM 1 Mins
बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के काफिले पर हमला, आरजेडी पर लगाया आरोप

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज राज्य के 18 जिलों में मतदान जारी है. इसी बीच लखीसराय से बड़ी खबर सामने आई है. दावा किया जा रहा है कि यहां बिहार के वर्तमान उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के काफिले पर हमला हुआ है. मीडिया को दिए बाइट में विजय सिन्हा ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि आरजेडी के गुंडों ने यह कारस्तानी की है.

उधर सारण जिले के मांझी क्षेत्र से भी हिंसा की खबर आई है. महागठबंधन समर्थित सीपीआई(एमएल) के प्रत्याशी और मौजूदा विधायक डॉ. सत्येंद्र यादव की स्कॉर्पियो कार पर अराजक तत्वों ने हमला बोल दिया. पथराव में वाहन के कांच पूरी तरह टूट गए, जिससे इलाके में दहशत फैल गई.घटना की जड़ें मतदान केंद्र पर हुई तकरार में छिपी हैं.

डॉ. यादव चुनाव प्रचार के सिलसिले में जैतपुर हाई स्कूल बूथ पर पहुंचे थे. वहां कुछ स्थानीय लोगों से बहस शुरू हुई, जो देखते-देखते हाथापाई तक पहुंच गई. इसी अफरा-तफरी में उपद्रवियों ने उनकी गाड़ी को निशाना बना लिया और शीशे तोड़ डाले.फिलहाल डॉ. यादव सुरक्षित हैं, लेकिन इस वारदात ने मांझी सीट के चुनावी माहौल को और गरमा दिया है.

Bihar Deputy CM Vijay Sinha Lakhisarai election violence bihar violence

Recent News