भोजपुरी इंडस्ट्री का काला सच हुआ उजागर, अर्शी खान ने खोली पोल, कहा- फ़िल्म के नाम पर टचिंग....

Global Bharat 11 Sep 2025 09:10: AM 1 Mins
भोजपुरी इंडस्ट्री का काला सच हुआ उजागर, अर्शी खान ने खोली पोल, कहा- फ़िल्म के नाम पर टचिंग....

नई दिल्ली : फिल्मी जगत की चर्चित चेहरा अर्शी खान ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में को लेकर कई कई गंभीर खुलासे किए हैं. अर्शी खान ने कहा कि भोजपुरी इंडस्ट्री लड़कियों के लिए बेहतर नहीं है. यहां फ़िल्म दिलाने के नाम पर टचिंग-टचिंग किया जाता है. लड़कियों को ज्यादा सावधान रहना चाहिए. अर्शी खान  ने खेसारी लाल यादव के साथ अंदाज फिल्म में काम की थी. इस फिल्म में लीड रोल में उन्हें पोस्टर से ही गायब कर दिया गया. अर्शी खान ने कहा कि फिल्म में उनके सारे गाने और सीन थे, इसके बावजूद भी पोस्टर से चेहरा हटा दिया गया, जिससे हमें बुरा लगा. 

अर्शी ने पोस्टर से हटाए जाने के बाद नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रोड्यूसर ने इसे एडिटर की गलती बताया.  अर्शी ने साफ करते हुए कहा कि उनका खेसारी लाल यादव से कोई विवाद नहीं है और दोनों दोस्त हैं, लेकिन उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री के माहौल को लेकर गंभीर सवाल उठाए. अर्शी खान ने कहा कि भोजपुरी फिल्मों में लड़कियों को बहुत सावधानी से काम करना चाहिए, क्योंकि इस इंडस्ट्री में माहौल इतना अच्छा नहीं है. कई बार छोटी-छोटी बातों को लेकर यहां पर विवाद खड़ा कर दिया जाता है,  यहां तक कि खाने-पीने तक पर रोक लगाई जाती है. अर्शी खान ने उदाहरण देते हुए कहा कि उन्हें चिकन खाने से भी रोका गया था.

मेल एक्टर का है से दबदबा

अर्शी खान ने बताया कि भोजपुरी इंडस्ट्री में मेल एक्टर्स का दबदबा काफी ज्यादा है. कई बार लड़कियों को यह महसूस कराया जाता है कि हीरोइन का किरदार हीरो से ज्यादा बड़ा नहीं होना चाहिए. अर्शी के अनुसार वह फिल्म की लीड थी, लेकिन फिर मुझे साइड कर दिया गया. 

यहां होता है टचिंग-टचिंग

अर्शी खान ने कहा कि भोजपुरी इंडस्ट्री में कई बार टचिंग की स्थिति बनती है. ऐसी स्थिति में लड़कियों को समझदारी से काम लेना चाहिए. कोई बड़े वादे करके फिल्मों में काम दिलाने की बात करता है तो उस पर भरोसा नहीं करना चाहिए. अर्शी ने कहा कि उन्होंने हिंदी फिल्मों में भी काम किया है, लेकिन वहां कभी ऐसी स्थिति नहीं बनी. उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में महिलाओं को ज्यादा सतर्क रहने की सलाह दी.

Bhojpuri industry bhojpuri films bhojpuri actor bhojpuri actress arshi khan bhojpuri actor khesari lal yadav

Description of the author

Recent News