बरेली : बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग मामले में शूटरों के साथ मुठभेड़ के बाद नया मोड़ आ गया है. गाजियाबाद में दोनों शूटर रविंद्र व अरुण के एनकाउंटर के बाद गैंगस्टर रोहित गोदारा बौखला गया है और उसने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर बदला लेने की धमकी दी है. इस पोस्ट में गोदारा ने मुठभेड़ में मारे गए दोनों शूटरों को शहीद बताते हुए लिखा कि अब माफी नहीं बल्कि बदला लिया जाएगा.
धमकी भरे संदेश के वायरल होने के बाद बरेली पुलिस पूरी तरह एक्शन मोड़ में आ गई है. दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर की सुरक्षा तगड़ी कर दी गई है. घर के बाहर बड़ी संख्या में सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की गई है. एसपी के निर्देश के बाद चार सब इंस्पेक्टर और दो दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी दिन-रात निगरानी कर रहे हैं. आसपास के इलाकों में भी पुलिस चौकसी बढ़ा दी गई है और संदिग्ध लोगों पर नजर रखी हुई है. यहां तक कि घर के आसपास आने-जाने वाले लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.
गौरतलब है कि 12 सितंबर को तड़के सुबह 3:30 से 4:00 बजे के बीच बरेली के सिविल लाइंस इलाके में स्थित दिशा पाटनी के घर पर दो बदमाशों ने जमकर फायरिंग हुई थी. इस घटना ने पूरे शहर में हड़कंप मचा दिया था. फायरिंग की जिम्मेदारी गैंगस्टर रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके ली थी. इसके बाद यूपी पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए दिल्ली-हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर 17 सितंबर को गाजियाबाद में दोनों शूटरों को मार गिराया.
शूटरों के मारे जाने के बाद रोहित गोदारा सोशल मीडिया पर सक्रिय है और धमकी भरे संदेश जारी कर रहा है. नई पोस्ट आने के बाद सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और बढ़ा दी है. ऐसे में पुलिस ने दिशा पाटनी के घर को एकदम सुरक्षा कवच में बदल दिया है. खुद बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं और हर पल हालात पर नजर बनाए हुए हैं.