नई दिल्ली : भोजपुरी संगीत की मशहूर गायिका व मल्लिका-ए-सुर के नाम से जानी जाने वाली देवी मां बन गई हैं. उन्होंने बिना शादी किए बेटे को जन्म दिया है. ऋषिकेश स्थित एम्स (AIIMS) में 10 सितंबर को उनकी डिलीवरी हुई, जो सर्जरी के जरिए सम्पन्न हुई है. इसके बाद देवी ने अपने बेटे की एक रील इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा कि “मेरा बाबू है।” सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट सामने आते ही फैन्स व शुभचिंतक ने उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं.
देवी के सिंगल मदर बनने को लेकर लोगों के मन में सवाल उठा रहा है कि शादी के बिना वे मां कैसे बनीं. दरअसल, यह आधुनिक तकनीक IVF के जरिए यह संभव हुआ है. रिपोर्ट्स के अनुसार,देवी ने जर्मनी में IVF प्रक्रिया से प्रेग्नेंसी कंसीव की. उनके पिता प्रमोद कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सात साल पहले भी देवी ने इस प्रक्रिया की कोशिश की थी, लेकिन तब सफलता नहीं मिली थी. इस बार जब उन्होंने एक बार फिर प्रयास किया तो वे सफल रहीं. डॉक्टरों के मुताबिक मां देवी और उनका बेटा पूरी तरह स्वस्थ हैं.
पहले ये भी बन चुकी है मां
भोजपुरी सिंगर देवी से पहले कन्नड़ एक्ट्रेस भावना रमन्ना भी आईवीएफ (IVF) के जरिए सिंगल मदर बनी. 40 वर्ष की उम्र में उन्होंने जुड़वां बेटियों को जन्म दिया, हालांकि, जन्म के समय उनकी एक बेटी की मौत हो गई और दूसरी पूरी तरह स्वस्थ रही. भावना ने सोशल मीडिया पर सार्वजनिक रूप से बिना शादी मां बनने का ऐलान करके सामाजिक मानदंडों को चुनौती दे दी थी.
जानिए कौन है देवी
छपरा की रहने वाली देवी भोजपुरी लोकगीतों की फेमस गायिका हैं. वे अब तक 50 से अधिक एल्बम रिकॉर्ड कर चुकी हैं. भोजपुरी के साथ ही हिंदी, मैथिली और मगही भाषा में भी गाने गाए हैं. उनकी पहचान सिर्फ मधुर गायिकी से ही नहीं, बल्कि भोजपुरी गीतों में अश्लीलता का विरोध करने से जुड़ी है। उनके मशहूर गानों में ‘पिया गईले कलकत्तवा ऐ सजनी’, ‘दिल तुझे पुकारे आजा’, और ‘ओ गोरी चोरी-चोरी’ व ‘परदेसिया-परदेसिया’ शामिल है.