नई दिल्ली : टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ इन दिनों कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से गुजर रही हैं. उन्हें स्टेज-2 लिवर कैंसर है, लेकिन इसके बावजूद वह जिंदगी को पूरे हौसले के साथ जी रही हैं. दीपिका हर हाल में अपने बेटे रुहान के बचपन को खूबसूरत बनाने की कोशिश कर रही हैं और अरबी भाषा पढ़ाती हुई नजर आ रही है. हाल ही में सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसमें, दीपिका अपने नन्हे बेटे को बड़े ही प्यार और दुलार के साथ अरबी वर्णमाला सिखाती दिख रही है. यह उनके लिए कुरान की शिक्षा की ओर पहला कदम माना जा रहा है. वीडियो देखकर लोग उनकी हिम्मत और विश्वास की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
दीपिका और शोएब इब्राहिम ने साल 2023 में बेटे रुहान को जन्म दिया था. अब रुहान दो वर्ष का हो चुका है. यह कपल अक्सर इंस्टाग्राम और यूट्यूब व्लॉग्स के जरिए अपनी पारिवारिक जिंदगी के छोटे-बड़े पल साझा करते रहते हैं, जहां फैंस भी जमकर प्यार लुटाते हैं. धर्म और आस्था की बात करें तो दीपिका ने 2018 में इस्लाम धर्म अपनाने का फैसला किया. निकाह के बाद उन्होंने अपना नाम फैजा रखा. वह हमेशा कहती हैं कि यह फैसला उनके जीवन का सबसे अहम और सुखद क्षण में एक था, जिसमें परिवार का पूरा साथ मिला है.
दीपिका जो मई महीने में लिवर ट्यूमर और कैंसर की जानकारी हुई. जून में उनकी 14 घंटे लंबी सर्जरी हुई, जिसमें डॉक्टरों ने सफलतापूर्वक ट्यूमर को निकाल दिया. इसके बाद से वह लगातार पॉजिटिव बनी हुई हैं और हेल्थ अपडेट्स के जरिए फैंस को अपनी हालत के बारे में बताती रहती हैं. दीपिका का यह साहस और जज्बा न सिर्फ उनके परिवार बल्कि लाखों प्रशंसकों के लिए प्रेरणा बन गया है. कठिन दौर में भी उनका मुस्कुराना और बेटे को सही दिशा दिखाना इस बात का प्रमाण है कि हिम्मत और विश्वास से हर मुश्किल को मात दी जा सकती है.