केजरीवाल की जमानत और CM रेड्डी के बयान पर असम के CM ने बिहार आकर ये क्या कह दिया..?

Global Bharat 11 May 2024 05:06: PM 1 Mins
केजरीवाल की जमानत और CM रेड्डी के बयान पर असम के CM ने बिहार आकर ये क्या कह दिया..?

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत पर बिहार के बेगूसराय में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने कहा कि केजरीवाल को जेल से नहीं निकालना चाहिए था. उनको जो बेल दिया है, ऐसे बेल में निकलने का काम नहीं करना चाहिए था. इस दौरान उन्होंने तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी के बालाकोट वाले बयान को लेकर भी CM रेवंत रेड्डी पर निशाना साधा है.

हिमंत बिस्वा शर्मा ने कहा कि CM रेवंत रेड्डी सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन आज POK में भारत के झंडे लहरा रहे हैं. आगे उन्होंने कहा सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाना छोड़ दें, थोड़े ही साल में POK भी हमारे देश में आ जाएगा.

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने ईडी के कड़े विरोध के बावजूद भी दिल्ली के मुख्यमंत्री को जमानत दे दी है. केजरीवाल को 2 जून को सरेंडर करना होगा. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इसको लेकर कुछ शर्तें भी तय की हैं. जिसके तहत उन्हें 50 हजार का निजी मुचलका भरना होगा.

वहीं तेलंगाना के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले और उसके बाद पाकिस्तान में घुसकर हुई बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने पुलवामा हमले को इंटेलिजेंस फेलियर करार देते हुए कहा है कि बीजेपी ने सर्जिकल स्ट्राइक का राजनीतिक फायदा उठाया था.

Recent News