UGC-NET पेपर लीक: बिहार में असली CBI को समझ लिया ‘स्पेशल 26’ वाला CBI, ग्रामीणों ने पीटा

Global Bharat 23 Jun 2024 07:40: PM 1 Mins
UGC-NET पेपर लीक: बिहार में असली CBI को समझ लिया ‘स्पेशल 26’ वाला CBI, ग्रामीणों ने पीटा

बिहार के नवादा में CBI के साथ मारपीट का मामला सामने आया है, जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. जानकारी मिली है कि सीबीआई की टीम UGC-NET पेपर लीक मामले में जांच करने पहुंची थी, लेकिन लोगों को लगा कि वह असली CBI नहीं है, जिसके बाद लोगों ने CBI की टीम पर हमला कर दिया. वहीं जिले की राजौली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर CBI की टीम को बचाया.

इसे लेकर नवादा के एसपी अम्बरीष राहुल ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि UGC-NET पेपर लीक मामले में CBI की टीम नवादा पहुंची थी. जिसके बाद वह राजौली थाना के कसियाडीह गांव गई, जहां ग्रामीणों ने CBI टीम को नकली समझकर उसके साथ मारपीट की. वहीं पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान CBI टीम के अधिकारियों ने 2 मोबाइल फोन भी जब्त किए.

मीडिया रिपोर्ट्स से जानकारी मिली है कि CBI की टीम को UGC-NET पेपर लीक मामले में शामिल एक व्यक्ति का लोकेशन कसियाडीह में मिला था. जिसके बाद टीम वहां पहुंची थी. वहीं ग्रामीणों ने नकली बताकर टीम के साथ मारपीट शुरू कर दी और गांड़ियों में तोड़फोड़ की. बताया गया कि जांच टीम में चार अधिकारियों के साथ स्थानीय पुलिस की एक महिला कॉन्सटेबल भी शामिल थी.

वहीं ग्रामीणों के हमले के बाद CBI की टीम ने इसकी जानकारी राजौली पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीबीआई टीम को बचाया और ग्रामीणों को शांत कराया. इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में CBI की टीम जांच-पड़ताल कर पाई, जिसके बाद 2 मोबाइल फोन बरामद किए गए. इस दौरान CBI के अधिकारियों ने बताया कि मोबाइल नंबर के आधार पर UGC-NET पेपर लीक मामले में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

वहीं स्थानीय थाना के अध्यक्ष ने भी इसे लेकर जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि CBI टीम के साथ मारपीट को लेकर 8 नामजद और 150-200 लोगों के खिलाफ राजौली थाने में एफआईआर दर्ज की गई है और एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं मारपीट में शामिल अन्य लोगों को चिह्नित किया जा रहा है.

Recent News