अवॉर्ड विनर लेडी गागा ने कहा- ‘समलैंगिक समुदाय को आगे बढ़ने का हक'

Deepa Bisht 03 Feb 2025 03:37: PM 1 Mins
अवॉर्ड विनर लेडी गागा ने कहा- ‘समलैंगिक समुदाय को आगे बढ़ने का हक'

लॉस एंजिल्स ग्रैमी 2025: गायिका लेडी गागा ने सर्वश्रेष्ठ पॉप जोड़ी प्रदर्शन के लिए ग्रैमी सम्मान जीतने के बाद ‘समलैंगिक समुदाय’ का आभार जताया और कहा कि इन्हें भी आगे बढ़ने का अधिकार है.

वेराइटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, गागा ने कहा, “आप सभी के लिए गाना मेरे लिए सम्मान की बात है. मैं आज बस इतना कहना चाहती हूं कि ट्रांस लोग गुम नहीं हैं. ट्रांस लोग प्यार के हकदार हैं. समलैंगिक समुदाय को ऊपर उठने का हक है. संगीत प्यार है. धन्यवाद.” गागा ने ब्रूनो मार्स के साथ उनके गीत “डाई विद ए स्माइल” के लिए सर्वश्रेष्ठ पॉप जोड़ी/समूह प्रदर्शन के लिए ग्रैमी जीता.

ट्रांस लोगों के लिए दिए गए बयान में गागा ने प्रत्यक्ष रूप से किसी का उल्लेख नहीं किया. हालांकि, उनका बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्रांस लोगों को लेकर आए आदेश के बीच आया. ट्रंप की सरकार केवल दो लिंगों को मान्यता देगी. आदेश के अनुसार सरकार केवल दो लिंगों, पुरुष और महिला, को मान्यता देगी. गागा लंबे समय से एलजीबीटीक्यू समुदाय की सहयोगी रही हैं. उनका एक गैर-लाभकारी संगठन है, जिसका नाम ‘बॉर्न दिस वे’ है. गागा का फाउंडेशन युवाओं को विनम्र बनने के साथ ही मजबूत दुनिया के निर्माण के लिए तैयार करता है.

गागा अपने गीतों के जरिए अक्सर समलैंगिक लोगों का साथ देती नजर आती हैं. ग्रैमी इवेंट से पहले, गागा ने लॉस एंजिल्स में लगी विनाशकारी जंगल की आग के बाद श्रद्धांजलि देने के लिए मार्स के साथ 'कैलिफोर्निया ड्रीमिन' गीत प्रस्तुत किया था. गागा का अपकमिंग एल्बम 'मेहेम' 7 मार्च को रिलीज होगा. 

Lady gaga hollywood hollywood singer gay community grammy award

Recent News