बजाज पेश कर सकती है सीएनजी बाइक, ''Fighter'' नाम के लिए कराया ट्रेडमार्क

Global Bharat 31 May 2024 11:12: PM 1 Mins
बजाज पेश कर सकती है सीएनजी बाइक, ''Fighter'' नाम के लिए कराया ट्रेडमार्क

बजाज ऑटो के द्वारा एक नए नाम को ट्रेडमार्क के लिए दायर किया गया है, जिससे स्पष्ट हो राह है कि जल्‍द ही पहली CNG Bike को पेश किया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने इस  बाइक के लॉन्‍च से पहले नए नाम को ट्रेडमार्क करवाया है, जिसे CNG Bike में उपयोग किया जा सकता है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक बजाज कंपनी ने  Fighter नाम को ट्रेडमार्क के लिए दाायर किया है. माना जा रहा है कि कंपनी इस नाम से CNG  Bike को ला सकती है. इससे पहले कंपनी की ओर से बीते महीने में एक और नाम को ट्रेडमार्क करवाया गया था.

कंपनी ने बीते महीने ब्रूजर नाम को भी ट्रेडमार्क करवाया है. ऐसे में उम्‍मीद है कि कंपनी की ओर से भविष्‍य में दूसरी सीएनजी बाइक्‍स में इसका उपयोग किया जा सकता है. कंपनी की ओर से इस बाइक को 18 जून को बाजार में लाया जा सकता है. लेकिन इसके पहले CNG  Bike को कई बार टेस्‍टिंग के दौरान देखा गया है. जहां इसके कुछ फीचर्स की जानकारी भी मिल रही है.

बाइक फीचर्स की बात करें तो देश की पहली CNG  Bike में सर्कुलर एलईडी हेडलाइट, छोटे साइड व्‍यू मिरर, कवर्ड सीएनजी टैंक, लंबी सिंगल सीट, हैंड गार्ड, अलॉय व्‍हील्‍स, फ्रंट डिस्‍क ब्रेक और डिजिटल स्‍पीडोमीटर जैसे फीचर्स मिल सकते हैं. इसमें कंपनी एक से ज्‍यादा वेरिएंट को ऑफर कर सकती है.

बता दें कि CNG Bike के डिजाइन की जानकारी लॉन्‍च से पहले ही लीक हो गई थी. लीक हुए ब्‍लूप्रिंट में  बाइक की चेसिस, सीएनजी और पेट्रोल टैंक की जानकारी सामने आई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लीक हुई जानकारी से यह पता चल रहा था कि  बाइक में डबल क्रैडल फ्रेम को दिया जा सकता है जिसके साथ सिलेंडर को रोकने के लिए ब्रेसिस लगे होंगे.

बाइक में सीएनजी के सिलेंडर को सीट के नीचे की ओर दिया जा सकता है. वहीं सीएनजी भरने के लिए नोजल को सामने की ओर दिया जा सकता है. इसके साथ ही इसमें एक छोटा पेट्रोल टैंक भी दिया मिलेगा.

Recent News