UP: मुठभेड़ में पुलिस के हत्थे चढ़ा 20 हजार का ईनामी बदमाश, 12 मामले है दर्ज, पुलिस के सामने रोने लगा...

Global Bharat 14 Jun 2024 05:14: PM 1 Mins
UP: मुठभेड़ में पुलिस के हत्थे चढ़ा 20 हजार का ईनामी बदमाश, 12 मामले है दर्ज, पुलिस के सामने रोने लगा...

उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार गुंडा, माफिया और अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है. इस बीच यूपी के बाराबंकी से एक मुठभेड़ की खबर निकलकर सामने आई है. बताया गया है कि एनकाउंटर के दौरान एक 20 हजार रुपए का ईनामी बदमाश भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. 

सूत्रों से जानकारी मिली है कि उत्तर प्रदेश की बाराबंकी पुलिस रात के समय गश्ती और वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान पुलिस को बाइक पर सवार दो बदमाश आता हुआ दिखाई दिया, जिसे रुकने के लिए कहा गया, तो दोनों भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी.

वहीं पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लग गई, जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया है. वहीं एक अन्य बदमाश मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया है. घायल बदमाश की पहचान ओमप्रकाश रावत उर्फ संतोष उर्फ ओपी के रूप में की गई है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

गिरफ्तार बदमाश ओपी सीतापुर का निवासी बताया जा रहा है. उसके पास से 10 हजार रुपए नकद, तमंचा और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है. वहीं फरार अभियुक्त शादाब भी सीतापुर का ही निवासी है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार विभिन्न ठिकानों पर दबिश दे रही है.

इस मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया है कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ बाराबंकी व सीतापुर में लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. उक्त बदमाश के खिलाफ सफदरगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ करने के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई है. 

Recent News