Crime News: बेंगलुरु के बाहरी इलाके में चंदपुरा रेलवे पुल के पास लोगों को रेलवे लाइन के किनारे पर ही एक नीला सूटकेस मिलता है, ये थोड़ा सा फटा हुआ था, लोगों को लगा कि शायद किसी सवारी का ट्रेन से सामान गिर गया है, सबके दिमाग में ये सवाल था कि सूटकेस के अंदर क्या है? लेकिन जब लोग इसे खोलते हैं तो अंदर से जो निकलता है उसे देख कर सबके होश उड़ जाते हैं, लोगों को अपनी आंखों पर भरोसा नहीं होता कि जिस बैग में वो कीमती सामान समझ रहे थे उसके अंदर एक लड़की की लाश रखी है. शव को देखते ही लोग पुलिस को तुरंत सूचना देते हैं जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट जाती है.
हत्या कहीं और हुई, ट्रेन से फेंका शव- पुलिस
पुलिस के मुताबिक सूटकेस के अंदर जिस लड़की का शव मिला है, उसकी उम्र लगभग 18 साल के आसपास रही होगी, हालांकि अभ तक पुलिस को इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल है कि वो लड़की कौन है, कहां की रहने वाली है, उसका नाम क्या है, किसने इसकी हत्या की? इन सभी सवालों में पुलिस के हाथ पूरी तरह से खाली हैं. लेकिन पुलिस का मानना है कि लड़की की हत्या यहां नहीं की गई, जरूरी इसकी हत्या कहीं और करके शव को बैग में रखने के बाद ट्रेन से फैंका गया है. पुलिस ने बताया है कि बैग में केवल शव मिला है, उसके अलावा कोई पहचान से जुड़ा हुआ कागज नहीं मिला है, फिलहाल लड़की के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
पहले भी मिला था एक शव
पुलिस का कहना है कि मार्च में इसी तरह से 32 वर्षीय महिला गौरी अनिल सांबकर का भी शव मिला था, जिसकी हत्या उसी के पति राकेश सांबकर ने ही की थी, जिसे पुणे से गिरफ्तार किया गया था.