लोकसभा चुनाव के नतीजे आते ही एक चर्चा ने ज़ोर पकड़ लिया है कि नीतीश कुमार पाला बदल सकते हैं. हालांकि नीतीश ने अभी तक इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है. लेकिन इन तमाम अटकलों के बीच आई एक वीडियो ने कोहराम मचा दिया है. वो वीडियो है फ्लाइट के अंदर बैठे हुए नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की. जी हां ये दोनों नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं.
हालांकि इनका दिल्ली आना कोई संयोग नहीं है क्योंकि ये पहले से निर्धारित था. लेकिन यहां चौकाने वाली बात ये है कि इन दोनों का एक ही समय पर एक ही फ्लाइट से दिल्ली आना और उससे भी बड़ी बात वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि नीतीश और तेजस्वी आगे पीछे की सीट पर बैठे हैं. अब इस वीडियो के सामने आते ही तमाम सवाल और अटकलें लगने लगी है.
कहा जा रहा है कि नीतीश और तेजस्वी के बीच बात हो गई है. जानकार तो ये भी दावा कर रहे हैं कि नीतीश पहले एनडीए की बैठक में शामिल होंगे वहां अपनी बात रखेंगे कुछ मंत्रालय मांगेंगे और अगर बीजेपी नीतीश को उनके मनमुताबिक मंत्रालय देने पर राज़ी नहीं हुई तो वो पाला बदल सकते हैं. यानी नीतीश किंगमेकर बनने का जो मौका उनके हाथ में आया है वो इतनी आसानी से नहीं गंवाएंगे.
तो अब सवाल ये है कि आखिर वो कौनसे मंत्रालय है जो नीतीश चाहते हैं. इसको लेकर तमाम अटकलें लगने लगी हैं. जानकार दावा कर रहे हैं कि टीडीपी, जेडीयू मिलकर स्पीकर, रेलवे, रक्षा समेत कुछ अन्य मंत्रालय मांग रहे हैं. खासकर नीतीश कुमार गृहमंत्रालय की मांग कर सकते हैं. लेकिन सवाल ये है कि क्या मोदी नीतीश को अपने साथ लाने के लिए शाह से गृहमंत्रालय वापस ले लेंगे या किसी और मंत्रालय पर सहमति बनेगी, क्योंकि गृहमंत्रालय हर सरकार अपने ही पास रखना चाहती है.
नीतीश कुमार को दोनों तरफ से ऑफर मिल रहे हैं, और नीतीश भी लगातार इसे भुना रहे हैं, वो अपने आवास पर सम्राट चौधरी से मुलाकात से मना कर देते हैं. लेकिन फ्लाइट में तेजस्वी के साथ बैठकर दिल्ली आते हैं, उससे पहले चिराग पासवान उन्हें फोन कर बधाई देते हैं.
बधाई सिर्फ बिहार में जीत वाली थी या फिर केन्द्र में आने की थी ये फिलहाल पता नहीं चला है. ऐसे में अब नीतीश कुमार किस ओर जाएंगे. ये उनकी अंतरात्मा का फैसला है, लेकिन फिलहाल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किंगमेकर बन चुके हैं और किंगमेकर का झुकाव किधर होगा, इस पर सबकी नजर है.