बिहार पुलिस का बड़ा फैसला, 50 किलोवॉट से अधिक खपत वाले थाना या पुलिस लाइन में लगेंगे सोलर प्लांट

Global Bharat 27 Jun 2025 11:51: PM 2 Mins
बिहार पुलिस का बड़ा फैसला, 50 किलोवॉट से अधिक खपत वाले थाना या पुलिस लाइन में लगेंगे सोलर प्लांट
  • एडीजी (आधुनिकीकरण, एसीआरबी) सुधांशु कुमार ने प्रेस वार्ता में दी यह जानकारी
  • 2007-08 से अब तक स्वीकृत 1014 थाना भवनों में 737 हो चुके पूर्ण
  • 277 थाना भवनों का निर्माण प्रगति पर, 545 थाना भवनों में महिला बैरक का हुआ निर्माण
  • 660 थानों में बने आगंतुक कक्ष, 80 थानों के लिए अब तक नहीं मिली भूमि 

पटना: राज्य में थाना, पुलिस लाइन से लेकर सभी तरह के पुलिस भवन सर्वसुविधा संपन्न होने के साथ-साथ ऊर्जा संरक्षण को ध्यान में रखते हुए बन रहे हैं. अब जिन थानों या पुलिस लाइनों में 50 किलोवॉट से अधिक की बिजली खपत हो रही है, वहां सौर्य ऊर्जा संयंत्र लगाए जाएंगे. ऐसे भवनों को चिन्हित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके बाद ऐसे भवनों में सौर्य ऊर्जा प्लांट लगाए जाएंगे. यह जानकारी एडीजी (आधुनिकीकरण, एससीआरबी एवं ट्रैफिक) सुधांशु कुमार ने शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2007-08 से अब तक 1 हजार 14 थाने नए भवन बनाने के लिए स्वीकृत किए गए हैं. इनमें अब तक 737 थानों के भवन बनकर तैयार हो गए हैं. जबकि, 277 का निर्माण कार्य विभिन्न चरणों में प्रगति पर है.

एडीजी सुधांशु कुमार ने कहा कि इस वर्ष 17 थानों के भवन बनाने के लिए स्वीकृत किए गए हैं. इस वर्ष 37 का निर्माण पूरा हो गया है. राज्य में 80 पुलिस थाने ऐसे भी हैं, जो भवन एवं भूमिहीन हैं. इनके लिए जमीन खोजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. 34 थानों के लिए चिन्हित स्थानों पर किसी तरह का विवाद होने के कारण यहां निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है. इसके अलावा 545 थाना भवन ऐसे हैं, जिनमें महिलाओं के लिए 5 से 20 आवासन क्षमता वाले बैरक भी बनाए गए हैं. 25 पुलिस केंद्र में 100 से 500 क्षमता वाले महिला बैरकों का निर्माण कराया जा रहा है.

अब सभी नए भवनों में महिलाओं का अलग बैरक एवं शौचालय

एडीजी ने कहा कि अब जितने भी नए थाना और पुलिस लाइन के भवन बन रहे हैं, उन सभी में महिला कर्मियों के लिए अलग बैरक और शौचालय बनाए जा रहे हैं. अब तक 678 थानों में 5 सीट वाले टॉयलेट का निर्माण कर लिया गया है. 257 में दो सीट वाले शौचालयों का निर्माण किया गया है.

साइबर थानों और यातायात पुलिस के लिए बनेंगे भवन

राज्य के सभी जिलों में गठित 43 साइबर थानों और 43 यातायात थानों के लिए भी नए भवन का निर्माण कराया जाएगा. 28 नए यातायात थानों के भवन स्वीकृत कर दिए गए हैं, जिनका निर्माण जल्द शुरू होने जा रहा है. सभी थानों का निर्माण तीन तरह के स्वीकृत मॉडल ए,बी एवं सी के आधार पर ही निर्माण कराया जा रहा है.

bihar police bihar news nitish kumar bihar police station thana solar plant

Description of the author

Recent News