किशनगंज में साइबर अपराध पर बिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फर्जी दस्तावेज नेटवर्क का भंडाफोड़, 2 अभियुक्त गिरफ्तार

Global Bharat 23 Aug 2025 08:34: PM 1 Mins
किशनगंज में साइबर अपराध पर बिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फर्जी दस्तावेज नेटवर्क का भंडाफोड़, 2 अभियुक्त गिरफ्तार

पटना: बिहार पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ अपनी मुहिम को और तेज करते हुए किशनगंज जिले में फर्जी निवास और अन्य प्रमाण पत्र बनाने वाले एक अंतरजिला गिरोह का पर्दाफाश किया है. किशनगंज के गर्वनडांगा थाना पुलिस ने विशेष कार्रवाई के तहत महज 24 घंटे के भीतर इस गिरोह के दो मुख्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. इस ऑपरेशन में भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, नकदी और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई.

पुलिस को सूचना मिली थी कि किशनगंज में एक बड़े नेटवर्क के माध्यम से फर्जी निवास प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं. इस सूचना के आधार पर गर्वनडांगा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की, जिसमें अभियुक्त अजय कुमार साह को गिरफ्तार किया गया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने 2 सेट डेस्कटॉप, 1 लैपटॉप, 1 प्रिंटर, 1 Laminating मशीन, 6 मोबाइल फोन, 39,602 रुपये की नकदी, 150 नेपाली रुपये, 1 पेन ड्राइव और 1 फिंगरप्रिंट स्कैनर बरामद किया.

तकनीकी अनुसंधान से यह खुलासा हुआ कि गिरोह का एक अन्य मुख्य अभियुक्त, राजन कुमार, फर्जी दस्तावेज तैयार करने के लिए एक लिंक का उपयोग करता था और इन दस्तावेजों को ऑनलाइन बेचने का एक संगठित नेटवर्क स्थापित कर रखा था. जांच में यह भी सामने आया कि विभिन्न बैंकों के खातों में 26,47,685 रुपये (छब्बीस लाख सैंतालीस हजार छह सौ पचासी रुपये) का लेन-देन हुआ था.

इसके बाद, किशनगंज पुलिस ने राजन कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया. उसके कब्जे से Paytm का QR Code Scanner, 2 TB Hard Disk, Biometric Fingerprint Scanner, Wireless Charger, Samsung Galaxy S24 Ultra Mobile (सिम सहित), iPhone 15 Plus Mobile (सिम सहित), IQOO Neo7 Mobile (सिम सहित), विभिन्न बैंकों (Axis, HDFC, SBI, Central Bank) के खाते, चेकबुक/पासबुक, डेबिट कार्ड और सिम पैकेट्स बरामद किए गए.

किशनगंज पुलिस ने इस कार्रवाई को साइबर अपराध के खिलाफ अपनी प्रतिबद्धता का हिस्सा बताया. यह कार्रवाई बिहार पुलिस की विशेष निगरानी अभियान "साइबर प्रहार" के तहत की गई, जिसके अंतर्गत 2025 में अब तक 145 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध ऑनलाइन गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें.

यह भी पढ़ें: अपराधियों के खिलाफ बिहार पुलिस का बड़ा अभियान, दूसरे राज्यों से दबोचे गए 64 कुख्यात

यह भी पढ़ें: हीरो एशिया कप के लिए बिहार पहुंची मलेशिया की टीम, भारतीय कप्तान मरहान जलील का बड़ा दावा

bihar police bihar crime bihar cyber crime kishanganj cyber crime

Description of the author

Recent News