बिहार के विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर उस समय विराम लग गया जब केंद्र की NDA सरकार ने कहा, अंतर-मंत्रालयी समूह ने (IMG) की रिपोर्ट 2012 के अनुसार, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया जा सकता है. इसे जनता दल यूनाइटेड (JDU) के लिए झटके के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि लंबे समय से जदयू मांग करती आ रही है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले. अब इस मुद्दे पर जमकर सियासत हो रही है.
एक दिन पहले ही आरजेडी नेता मनोज कुमार झा ने कहा था कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और पैकेज दोनों चाहिए. नोज कुमार झा ने कहा था कि वर्तमान केंद्र सरकार के कार्यकाल में यह मीटिंग एक दिखावा बनकर रह गई है. लेकिन पार्लियामेंट्री मीटिंग इस आधार पर नहीं चलती है. केंद्र सरकार द्वारा विपक्षी पार्टी को भी साथ लेकर चलना चाहिए. उन्होंने देश के आम बजट को लेकर कहा कि यह आम बजट आम लोगों के लिए बनना चाहिए, खास लोगों के लिए नहीं.
वहीं जेडीयू नेता संजय कुमार झा ने कहा था कि हम सरकार से मांग करेंगे कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले और हर बार उत्तर बिहार बाढ़ में डूब जाता है, जिसका मुख्य कारण है नेपाल बॉर्डर से आने वाला पानी. क्योंकि बिहार सरकार का आधा फंड तो उस बाढ़ से राहत देने और इंफ्रास्ट्रक्चर को सही करने में लग जाता है. सरकार इसके लिए टेरिटरी में क्या काम कर रही है बताये और हमें विकास के लिए अच्छा बजट दे.
साथ ही कांग्रेस सांसद मनोज कुमार कहा था कि जब से बिहार के सीएम नीतीश कुमार बने तब से इनका मुख्य एजेंडा रहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा केंद्र सरकार को देना चाहिए. आगे उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस का सांसद होने के नाते और मैं बिहार से आता हूं इसलिए मैं इसका स्पोर्ट करता हूं. बिहार को जितनी जल्दी हो सके विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए.
इसी बीच जब आज क्लियर हो गया है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलेगा तो, आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया है. लालू यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए.
वहीं जयदू ने कहा है कि हम अपनी मांग को जारी रखेंगे. एक्स पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने कहा है कि नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार बड़ी निर्लज्जता से बिहार को विशेष राज्य के नाम का झुनझुना पकड़ा दिया! उन्होंने आगे कहा कि विशेष राज्य का दर्जा नहीं तो कम से कम से विशेष पैकेज के नाम पर ही कुछ दे दें! लालू यादव ने कहा कि जदयू भाजपा के सामने नतमस्तक. नीतीश कुमार तुरंत इस्तीफा दें, बोला था विशेष राज्य का दर्जा दिला देंगे पर केंद्र ने मना कर दिया!.
आरजेडी ने कहा कि 'बिहार को नहीं मिलेगा विशेष राज्य का दर्जा!- संसद में मोदी सरकार. नीतीश कुमार और JDU वाले अब आराम से केंद्र में सत्ता का रसास्वादन करते हुए 'विशेष राज्य के दर्जे' पर ढोंग की राजनीति करते रहें!'