बेंगलुरु में बिहार की महिला से गैंगरेप, सैयद पकड़ रखा था पीड़िता की भाई का हाथ, आसिफ लूटता रहा अस्मत

Amanat Ansari 03 Apr 2025 06:21: PM 2 Mins
बेंगलुरु में बिहार की महिला से गैंगरेप, सैयद पकड़ रखा था पीड़िता की भाई का हाथ, आसिफ लूटता रहा अस्मत

नई दिल्ली: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में बिहार निवासी एक महिला के साथ रेप की खबर सामने आई है. दावा किया जा रहा है कि दो अपराधियों ने मिलकर पीड़िता के भाई के सामने ही उसके साथ दुष्कर्म किया. मीडिया रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि महिला अपने मामा के बेटे के साथ बिहार लौट रही थी. वह केरल में काम करती थी. घटना बुधवार रात की बताई जा रही है. व्हाइटफील्ड के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.

दावा किया जा रहा है कि बिहार आने के दौरान पीड़ित महिला रात करीब डेढ़ बजे बेंगलुरु के आरके पुरम रेलवे स्टेशन पर रुकी थी. इसी दौरान वह अपने भाई के साथ खाना लेने के लिए महादेवपुरा की ओर जा रही थी, तभी दो अपराधियों ने उन्हें रोक लिया और मारपीट की. फिर सुनसान इलाके में लेजाकर भाई के सामने ही महिला के साथ दुष्कर्म किया.

घटना घटित होने के बाद पीड़ता महादेवपुरा पुलिस स्टेशन पहुंच कर मामला दर्ज करवाया. जानकारी मिली है कि महिला केरल के एर्नाकुलम के कट्टप्पना कस्बे में काम कर रही थी, लेकिन वह काम जम नहीं रहा था, इसलिए उसने घर लौटने का निर्णय लिया. उसने मंगलुरु का टिकट लिया, लेकिन उसी टिकट से वह बेंगलुरु आ गई और अपने मामा के बेटे को फोनकर जानकारी दी.

फोन पर ही महिला के ममरे भाई ने उसे आरके पुरम स्टेशन जाने के लिए कहा, जिसके बाद वह आरके पुरम रेलवे स्टेशन पहुंची. इस दौरान वह रिश्तेदार को सूचित कर खाना लेने के लिए महादेवपुरा की ओर जा रही थी, तभी दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया. पुलिस रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, महिला अपने भाई के साथ खाना लेने जा रही थी, उसी समय स्टेशन परिसर के बाहर ऑटो रिक्शा में सवार 2 लोग उनके पास आए और मारपीट करने लगे.

पुलिस रिपोर्ट में कहा गया है कि महिला ने दर्ज FIR में कहा है कि एक आरोपी ने उसके ममरे भाई को पकड़ लिया और दूसरा आरोपी उसे घसीटकर सुनसान इलाके में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए और एक आरोपी को पकड़ लिया. वहीं एक आरोपी फरार हो गया.

मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी और कर्नाटक के कोलार के मुलाबागिलु कस्बे से दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान आसिफ और सैयद मुशर के रूप में की गई है. व्हाइटफील्ड के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस ने बताया कि आसिफ पर दुष्कर्म का आरोप है और सैयद मुशर ने पीड़िता के भाई को पकड़कर रखा था.

यह भी पढ़ें: सोनिया गांधी ने वक्फ विधेयक परित होने पर कहा- ''यह संविधान पर बेशर्मी से हमला है''

यह भी पढ़ें: मैच से पहले श्रीराम के शरण में पहुंची मुंबई इंडियंस की टीम, भक्ति के रंग में डूबे नजर आए सूर्या और दीपक

यह भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के Reciprocal tarif का भारत पर क्या होगा असर?

women gang raped in bengaluru bengaluru gang rape in bengaluru bengaluru gang rape bpo

Recent News