''नहीं चाहिए मुस्लिमों का वोट, चुनाव हारना मंजूर...'' बिहार में BJP विधायक के बयान से बवाल

Global Bharat 01 Jan 2025 01:30: PM 1 Mins
''नहीं चाहिए मुस्लिमों का वोट, चुनाव हारना मंजूर...'' बिहार में BJP विधायक के बयान से बवाल

पटना: बिहार के भागलपुर जिले में बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक इंजीनियर शैलेंद्र के मुस्लिमों को लेकर हाल ही में दिए गए एक बयान के बाद विवाद सियासी हड़कंप मच गया है. विपक्ष के नेता और मुस्लिम समुदायों से जुड़े लोग लगातार बीजेपी एमएलए की आलोचना कर रहे हैं. बता दें कि रविवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक सभा को संबोधित करते हुए शैलेंद्र ने खुलेआम कहा कि वह मुसलमानों से वोट लेने की बजाय चुनाव हारना पसंद करेंगे.

विधायक शैलेंद्र यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि हम अपने बयान पर अडिग हैं और इसमें कुछ भी गलत नहीं है. इंजीनियर शैलेंद्र ने मुस्लिम समुदाय के मतदान पैटर्न पर अपने असंतोष का जिक्र करते हुए कहा कि हमें मुस्लिम वोट नहीं चाहिए, चाहे भले ही चुनाव हारना पड़े. साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक में क्षेत्र में ट्रांसफार्मर और सड़क अवसंरचना उपलब्ध कराने सहित उनकी पार्टी के काम के बावजूद, मुस्लिम समुदाय उन्हें वोट नहीं करते.

वहीं विपक्ष के नेताओं की आलोचना पर भी भाजपा विधायक ने जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) एकमात्र पार्टी है जिसे मुस्लिम समुदाय का समर्थन प्राप्त है. विधायक शैलेंद्र यहीं नहीं रुके. उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण के संबंध में भी विवादित बयान दिया और कहा कि जहां हिंदू एक बच्चा रखते हैं, वहीं मुसलमान बड़े परिवार रखते हैं. उन्होंने मुसलमानों से जनसंख्या नियंत्रण उपाय लागू करने का आग्रह किया.

भाजपा विधायक की इस टिप्पणी से और अधिक आक्रोश फैल गया है. साथ ही उन्होंने बिहार विधानसभा चुनावों के लिए अपनी मजबूत राजनीतिक महत्वाकांक्षाएं भी रखी. दावा किया कि ओबीसी और हिंदू समुदाय विपक्ष को हराने में अग्रणी भूमिका निभाएंगे. चुनावों में अपने विश्वास का संकेत देते हुए कहा कि 2025 में एनडीए एक बार फिर सरकार बनाएगी. उनके बयान विपक्षी दलों ने निंदा की है.

Engineer Shailendra Controversial Statement BJP MLA Engineer Shailendra Engineer Shailendra statement about Muslims

Description of the author

Recent News