कठुआ में मस्जिद पर बुलडोजर चलाने पहुंचे अधिकारियों पर हुआ हमला, 6 पुलिसकर्मी घायल

Global Bharat 29 Jun 2024 04:43: PM 1 Mins
कठुआ में मस्जिद पर बुलडोजर चलाने पहुंचे अधिकारियों पर हुआ हमला, 6 पुलिसकर्मी घायल

शनिवार सुबह जम्मू-कश्मीर के कठुआ में कथित तौर पर अवैध रूप से बनाई गई मस्जिद को तोड़ने पहुंची पुलिस टीम पर गुज्जर बकरवाल समुदाय के लोगों ने पथराव कर दिया, जिससे एक डीएसपी रेंक के अधिकारी समेत 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए. मस्जिद को तोड़ने गई जेसीबी को भी भीड़ ने क्षतिग्रस्त कर दिया.

इसके बाद इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी सखंया में पुलिस बल को तैनात किया गया है. एक अधिकारी ने बताया है कि जब उन्होंने यहां अतिक्रमण विरोधी अभियान शुरू किया तो एक विशेष समुदाय के लोगों के द्वारा हमला कर दिया गया, जिसके बाद पुलिस को उपद्रवियों को चेतावनी देने के लिए हवा में गोलियां चलानी पड़ी.

उन्होंने बताया कि घटना में घायल सभी पुलिस कर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां गंभीर अवस्था में सभी का इलाज चल रहा है. पूरे इलाके में अभी भी तनाव का माहौल बना हुआ है और अधिकारियों के द्वारा स्थिति पर नजर रखी जा रही है.

हालत पर नियंत्रण को लेकर अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को लगाया गया है. घटना को लेकर अधिकारियों ने कहा है कि सभी ऑफिसर इस घटना को बड़े ही गंभीरता से ले रहे हैं और हालत पर काबू रखते हुए इस मामले का हल निकालने की कोशिश कर रहे हैं. घटना नगरी तहसील के कल्याणपुर पादरी इलाके का बताया जा रहा है.

Recent News