उत्र प्रदेश STF ने बड़ा एक्शन लेते हुए कुख्यात अपराधी सुमित सिंह मोनू उर्फ चवन्नी को मुठभेड़ के बाद ढेर कर दिया है. चवन्नी UP-बिहार में सुपाड़ी किलर के नाम से मशहूर था, जिसका UP STF ने एनकाउंटर कर दिया है. उस पर हजार-5 हजार नहीं बल्कि 1 लाख रुपए का इनाम था. चवन्नी उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल और बिहार में कॉन्ट्रेक्ट पर हत्या की वारदातों को अंजाम देता था.
सूत्रों से जानकारी मिली है कि UP के जौनपुर में मगलवार सुबह सुमित सिंह मोनू उर्फ चवन्नी की UP STF के साथ मुठभेड़ हो गई, जिसके बाद उसे मार गिराया गया. एनकाउंटर के बाद आरोपी के पास से AK-47 राइफल भी बरामद किया गया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ कि आखिर चवन्नी को यह राइफल किसने दी थी.
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि UP के मऊ निवासी चवन्नी अपराध की दुनिया में कदम रखते ही यहां के विख्यात माफिया मुख्तार अंसारी के संपर्क में आया गया था और उसके के लिए एक के बाद आपराधिक वारदातों अंजाम देकर जुर्मा की दुनिया में अपना सिक्का जमा लिया था. जिसके बाद वह मुख्तार अंसारी की सहायता से बिहार के मशहूर माफिया और पूर्व सांसद शाबुद्दीन के संपर्क में आया.
दावा यह भी किया जा रहा है कि शहाबुद्दीन और चवन्नी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के भी संपर्क में थे. वहीं चवन्नी के पास AK-47 मिल जाने से उस बात को और बल मिल रहा है कि हो सकता है, वह ISI एजेंट के रूप में काम करता था.
बताया जा रहा है कि मोनू वैसे तो UP का रहने वाला था, लेकिन अपना ज्यादा समय बिहार में बिताता था, ताकि योगी की पुलिस से उसका सामना न हो सके. चवन्नी बिहार में रहते हुई भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था. इससे पहले जौनपुर और मऊ में भी उसने कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया था. चवन्नी पर अभी तक विभिन्न अपराधों में 20 से अधिक मामले दर्ज हैं. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने 1 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था.
सूत्रों से जानकारी मिली है कि UP STF के डिप्टी एसपी डीके की टीम से चवन्नी का मंगलवार अहले सुबह जौनपुर जिले के बदलापुर इलाके में सामना हो गया. इस दोनों और से करीब 20 मिनट तक जबरदस्त फायरिंग चली. इसी बीच चवन्नी के दो साथी तो भागने में सफल हो गए, लेकिन सबसे कुख्यात अपराधी सुमित सिंह मोनू उर्फ चवन्नी को मार गिराया गया.
मुठभेड़ के बाद चवन्नी के पास से AK-47 रायफल, 9 एमएम पिस्टल और 1 बोलेरो गाड़ी बरामद की गई है. वहीं बदमाश सुमित के साथ मौजूद 2 लोग एनकाउंटर के दौरान भागने में कामयाब रहे, पुलिस उन दोनों की तलाश में भी जुट गई है. जानकारी मिली है कि अपराधी सुमित हमेशा साथ में AK-47 लेकर घूमता था, ताकि पुलिस से जब उसका सामना हो जाए तो वह उसपर भारी पड़े. लेकिन बात अगर UP की योगी पुलिस को हो तो वह ऐसे अपराधी को कहां छोड़ने वाली है.