बिहार के छपरा में चुनावी हिंसा के बाद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) उम्मीदवार रोहिणी आचार्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. वहीं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के आरोप के बाद एक्शन में आते हुए पुलिस राबड़ी आवास पहुंची है और जांच कर रही है.
वहीं छपरा में हुई चुनावी हिंसा के बाद सारण जिले में इंटरनेट मीडिया पर रोक की अवधि 25 मई तक बढ़ा दी गई है. बताया जा रहा है कि पुलिस टीम ने अंगरक्षकों के दुरुपयोग के आरोपों की जांच की है और बॉडीगार्ड्स के संबंध में जानकारी ली गई है.
फिलहाल जांच टीम की ओर से कुछ भी जानकारी नहीं दी गई है. बता दें कि बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने गंभीर आरोप लगाया था.
सम्राट चौधरी ने कहा था कि रोहिणी के साथ घूमने वाले गार्ड्स असल में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी के बॉडीगार्ड हैं. यह कानून का उल्लंघन है. इसी को लेकर गुरुवार की दोपहर पुलिस की एक टीम राबड़ी आवास पहुंचकर जांच की है.