पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार सूबे के विकास के लिए संकल्पित है. ‘न्याय के साथ विकास’ शुरु से ही नीतीश सरकार की कार्यसंस्कृति रही है. ‘न्याय के साथ विकास’ का अर्थ है हर इलाके का विकास, समाज के हर तबके का उत्थान. इसी को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों प्रगति यात्रा पर निकले हैं. प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री जिलों में जाकर विकास कार्यों का जायजा ले रहे हैं एवं वहां की जरुरतों को लेकर घोषणाएं भी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री की घोषणाएं सिर्फ कागजों पर ही नहीं रह रही हैं बल्कि कैबिनेट की बैठक में उसकी मंजूरी भी दी जा रही है.

दूसरे और तीसरे चरण की प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो घोषणाएं की थी, उसकी स्वीकृति कैबिनेट से मिल चुकी है. मुख्यमंत्री की घोषणाओं के अनुरुप राज्य में पर्यटकीय सुविधाओं के विकास को लेकर कैबिनेट ने पर्यटन विभाग की कई योजनाओं को मंजूरी दी है. इन योजनाओं के क्रियान्वित होने से राज्य के पर्यटक स्थलों का विकास होगा. पर्यटकीय सुविधाओं के विकास होने से इन पर्यटन स्थलों पर बड़ी तादाद में पर्यटक आयेंगे.
किस जिले को क्या मिला...
मोईन झील के लिए करोड़ों आवंटित
प्रगति यात्रा के दौरान की गयी घोषणा के क्रियान्वयन के क्रम में समस्तीपुर जिलान्तर्गत मुक्तापुर मोईन झील के झील-तट का पर्यटकीय दृष्टिकोण से विकास हेतु प्राक्कलित राशि 37 करोड़ 96 लाख 93 हजार 1 सौ रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है. इसके साथ ही उक्त स्थल को निर्मित संरचनाओं के साथ संचालन हेतु निजी एजेंसी को नियमानुसार लीज पर प्रदान करने की भी स्वीकृति दी गई है. प्रगति यात्रा के दौरान की गयी घोषणा के क्रियान्वयन के क्रम में दरभंगा जिलान्तर्गत कुशेश्वर स्थान के विकास हेतु प्राक्कलित राशि 44 करोड़ 3 लाख 26 हजार रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है.

हरिहरनाथ मंदिर क्षेत्र का विकास
प्रगति यात्रा के दौरान की गयी घोषणा के आलोक में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर सोनपुर अवस्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर क्षेत्र के समग्र विकास हेतु मुख्य परामर्शी के रूप में एचसीपी डिजाईन प्लानिंग एण्ड मैनेजमेंट प्राईवेट लिमिटेड, अहमदाबाद का मनोनयन के आधार पर चयन एवं इस कार्य हेतु होने वाले व्यय के वहन की स्वीकृति दी गई है.

रोजगार को भी मिलेगा बढ़ावा
गौरतलब है कि बिहार में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं, राज्य में जितना पर्यटन बढ़ेगा उतने ही रोजगार के अवसर पैदा होंगे. इसी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार पर्यटक स्थलों के विकास को लेकर कार्ययोजना बनाकर काम कर रही है. पर्यटक स्थलों के विकास होने से पर्यटक इन क्षेत्रों की ओर आकर्षित होंगे, जिसके फलस्वरुप स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा.