हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh ) में उपचुनाव के बाद सभी सीटों पर परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. इसी बीच हिमाचल प्रदेश के उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu) जीत के प्रति काफी आश्वस्त दिखे. उन्होनें कहा कि भाजपा (BJP) ने निर्दलीयों पर धनबल के जरिए काफी दबाव बनाया लेकिन जनता ने उन्हें पाठ पढ़ा दिया है. देहरा में कांग्रेस (Congress) 25 साल से नहीं थी लेकिन इस बार हम वहीं से जीते हैं तो मैसेज साफ है जनता ने हमें पसन्द किया है.
बता दें कि आज राज्य के तीन विधानसभा उप चुनाव के नतीजे घोषित किए जा चुक हैं. कांग्रेस ने 2 और भाजपा ने 1 सीट पर जीत दर्ज की है. सबसे रोचक सीट देहरा विधानसभा (Dehra Assembly By-election) से कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर (Congress candidate Kamlesh Thakur) ने बीजेपी प्रत्याशी होशियार सिंह (BJP candidate Hoshiyar Singh) को 9399 मतों से हरा दिया. वहीं हमीरपुर विधानसभा (Hamirpur Assembly By-election) से बीजेपी के आशीष शर्मा (Ashish Sharma) ने कांग्रेस के प्रत्याशी पुष्पिंदर वर्मा (Congress candidate Pushpinder Verma) को 1571 वोटों से हरा दिया, जबकि नालागढ़ विधानसभा (Nalagarh Assembly by-election) सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरदीप सिंह बावा (Congress candidate Hardeep Singh Bawa) ने भाजपा के केएल ठाकुर को 8990 मतों हरा दिया.
बता दें कि देहरा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर को 32737 और बीजेपी को 23338 वोट मिले. वहीं निर्दलीय उम्मीदवार सुलेखा देवी को 171, अरूण अंकेश स्याल को 67 व पेशे से वकील संजय शर्मा को 43 वोट प्राप्त हुए और 150 लोगों ने नोटा पर बटन दबाया. हमीरपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी के आशीष शर्मा को 27041, कांग्रेस के पुष्पिंदर वर्मा को 25470, निर्दलीय उम्मीदवार को 74 वोट मिले और 150 लोगों ने नोटा को चुना.
वहीं नालागढ़ सीट पर कांग्रेस के हरदीप सिंह बावा को 34608 वोट प्राप्त हुए. भाजपा के केएल ठाकुर को 250618 वोट मिले. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी हरप्रीत सिंह सैनी को भी 13025 मत मिले. जबकि स्वाभिमान पार्टी के किशोरी लाल शर्मा को 492 व निर्दलीय उम्मीदवार विजय सिंह को 353 मत प्राप्त हुए और 446 लोगों ने नोटा पर बटन दबाया.