कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के बयान पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा सवाल उठाया है. सीएम ने कहा कि हर व्यक्ति जानता है कि बांटो और राज करो कांग्रेस को विरासत में प्राप्त हुआ है. सोनिया गांधी ने UPA की चेयरपर्सन के रूप में 2004-2014 के बीच क्या किया था. क्या ये सच नहीं कि OBC के आरक्षण पर सेंध लगाने के लिए उस समय जस्टिस रंगनाथ मिश्रा की कमेटी इन्होंने गठित की थी.
सीएम योगी ने कहा कि भाजपा ने उस समय इसका विरोध किया था, इनके मंसूबे पूरे नहीं हो पाए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे.
घोषणापत्र को बताया विभाजनकारी
सीएम योगी ने कहा कि 2024 के इस चुनाव में कांग्रेस का घोषणापत्र ही विभाजनकारी है. भारत में अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ी जाति के अधिकारों में सेंध लगाने वाला है. सोनिया गांधी को सच बोलने की आदत डालनी चाहिए. चुनाव के दौरान जनता की आंखों में धूल झोंक कर अब ये सत्ता नहीं हथिया पाएंगे.
सोनिया को सच बोलने की दी नसीहत
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी द्वारा भाजपा पर नफरत की राजनीति को बढ़ावा देने का आरोप लगाए जाने के सवाल पर सीएम योगी ने तल्ख अंदाज में कहा कि सफेद झूठ बोलने की बजाय कम से कम सोनिया गांधी को तो सच बोलने की आदत डालनी चाहिए.
चुनाव के दौरान अब वे लोग देश की जनता की आंखों में धूल झोंककर सत्ता नहीं हथिया पाएंगे क्योंकि मोदी जी के नेतृत्व में पूरा देश एकजुट होकर एक भारत-श्रेष्ठ भारत के दर्शन के रहा है.