प्रेमी के साथ दिल्ली भागी बेटी, पिता ने बाथरूम में ही कर दी दफन, प्रेमी के पीछे हथियार लेकर भागा

Rahul Jadaun 11 Apr 2025 02:49: PM 2 Mins
प्रेमी के साथ दिल्ली भागी बेटी, पिता ने बाथरूम में ही कर दी दफन, प्रेमी के पीछे हथियार लेकर भागा

समस्तीपुर क्राईम न्यूज: बिहार के समस्तीपुर से दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां बेटी के प्रम प्रसंग से नाराज पिता का कारनामा देख पूरा इलाका खौफ में है. दरअसल, समस्तीपुर की एक लड़की 4 मार्च को अपने प्रेमी के साथ दिल्ली भाग गई थी, जिसे बाद में किसी तरह वापस बुला लिया गया, और फिर 7 अप्रैल से ही लड़की दोबारा गायब हो गई. पत्नी को शक हुआ तो उसने पुलिस को बुलाया, जब घर का बाथरूम चेक किया तो वहां लड़की का शव देख सब हैरान रह गए.

गांव के ही लड़के के साथ था प्रेम प्रसंग

समस्तीपुर का रहने वाला मुकेश एक रिटायर फौजी है, उसकी बेटी साक्षी (25) का घर के पड़ौस में ही रहने वाले एक लड़के के साथ प्रेम प्रसंग था, जब मुकेश को बेटी पर शक हुआ तो उसने पाबंदियां लगाना शुरू कर दिया. क्योंकि वो नहीं चाहता था कि बेटी उस लड़के से मिले. लगातार बढ़ती पाबंदियों के से परेशान साक्षी और उसका प्रेमी भागने का प्लान बनाते हैं, और इसी प्लान के तहत वो लोग 4 मार्च को चुपचाप घर से भाग जाता हैं. काफी तलाश करने पर पता चलता है कि दोनों भाग कर दिल्ली गए हैं. जहां से बेटी को वापस लाने का हर संभव प्रयास किया जाता है, और बड़ी मुश्किल के बाद बेटी वापस आने के लिए तैयार हो जाती है.

7 अप्रैल को अचानक गायब हो गई लड़की

वापस आने के बाद शुरू में तो साक्षी के साथ सब ठीक ही रहता है, लेकिन अचानक ही 7 अप्रैल को वो दोबारा से गायब हो जाती है, जब उसकी मां पिता मुकेश से ये बात कहती है तो वो कह देता है कि दोबारा से भाग गई होगी, लेकिन मुकेश के बदले स्वाभाव पर मां को शक होने लग जाता है. जिसकी जानकारी वो पुलिस को देती है, पुलिस आने के बाद जब छानबीन करती है तो बाथरूम से बदबू महसूस होती है. फिर जब पुलिस बाथरूम की तलाशी लेती है तो उसके अंदर से साक्षी का शव मिलता है.

प्रेमी पर भी किया था हमला

लड़की के मामा ने बताया है कि साक्षी जिस लड़के से प्रेम करती थी वो घर के बराबर में ही रहता है, साक्षी उसके साथ ही कॉलेज भी जाती थी, लेकिन उसकी जाति अलग होने की वजह से मुकेश ने इस वारदात को अंजाम दिया है. इसके साथ ही ये भी खुलासा हुआ है कि मुकेश ने लड़के को भी मारने की कोशिश की थी, वो हथियार लेकर उसके पीछे भागा था, लेकिन लड़का किसी तरह से जान बचाकर निकल गया था.

फिलहाल पुलिस ने मुकेश को साक्षी की हत्या के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया है, उससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

bihar news samsatipur crime news father killed daughter daughter fled to delhi with her lover honor killing

Recent News