Delhi Assembly Election: बीजेपी के 29 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में किसे कहां से मिला टिकट, आतिशी और केजरीवाल को चुनौती देंगे ये 2 बड़े धुरंधर!

Global Bharat 04 Jan 2025 03:14: PM 1 Mins
Delhi Assembly Election: बीजेपी के 29 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में किसे कहां से मिला टिकट, आतिशी और केजरीवाल को चुनौती देंगे ये 2 बड़े धुरंधर!

नई दिल्ली: दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) से पहले बीजेपी (BJP) ने शनिवार को अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने 29 उम्मीदवारों को टिकट दिया है. बीजेपी ने कालकाजी विधानसभा सीट (Kalkaji Assembly Seat) से दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी (CM Atishi) के खिलाफ पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) को मैदान में उतारा है, जबकि नई दिल्ली विधानसभा सीट (New Delhi Assembly seat) से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा (Pravesh Verma) को टिकट दिया है. नई दिल्ली सीट से ही कांग्रेस ने पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित (Sandeep Dixit) को अपना उम्मीदवार बनाया है.

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) छोड़कर भाजपा में शामिल हुए कैलाश गहलोत को बिजवासन विधानसभा सीट से टिकट दिया है. बीजेपी की लिस्ट में आदर्श नगर विधानसभा से राजकुमार भाटिया, बादली से दीपक चौधरी, रिठाला से कुलवंत राणा, नागलोई जाट से मनोज शौकीन, मंगोलपुरी (एससी) से राजकुमार चौहान, रोहिणी से विजेंद्र गुप्ता, शालीमार बाग से रेखा गुप्ता, मॉडल टाउन से अशोक गोयल, करोल बाग (एससी) से दुष्यंत कुमार गौतम, पटेल नगर (एससी) से राजेंद्र कुमार आनंद और राजौरी गार्डन से सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा के नाम हैं.

इसके अलावा जनकपुरी विधानसभा सीट से आशीष सूद, बिजवासन से कैलाश गहलोत, नई दिल्ली से प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, जंगपुरा से सरदार तरविंदर सिंह मारवाह, मालवीय नगर से सतीश उपाध्याय, आरके पुरम से अनिल शर्मा, महरौली से गजेंद्र यादव, छतरपुर से करतार सिंह तंवर, अंबेडकर नगर (एससी) से खुशीराम चुनार, कालकाजी से रमेश बिधूड़ी, बदरपुर से नारायण दत्त शर्मा के नाम की घोषणा की गई है.

साथ ही पटपड़गंज से रविंद्र सिंह नेगी, विश्वास नगर से ओम प्रकाश शर्मा, कृष्णा नगर से अनिल गोयल, गांधीनगर से सरदार अरविंद सिंह लवली, सीमापुरी (एससी) से कुमारी रिंकू, रोहतास नगर से जितेंदर महाजन और गोहाना से अजय महावर को उम्मीदवार बनाया गया है. बता दें कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने भी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट पहले ही जारी कर दी है.

delhi assembly election bjp releases first list cm atishi arvind kejriwal Pravesh Verma Sandeep Dixi Ramesh Bidhuri

Description of the author

Recent News