weather update: दिल्ली-एनसीआर में तेज हवा के साथ हुई बारिश, भीषण गर्मी से मिली राहत

Global Bharat 20 Jun 2024 08:23: AM 2 Mins
weather update: दिल्ली-एनसीआर में तेज हवा के साथ हुई बारिश, भीषण गर्मी से मिली राहत

भीषण गर्मी के बीच दिल्ली-एनसीआर में तेज हवा के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया है. बुधवार रात को दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाएं चली, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. वहीं आज सुबह भी मौसम बदला हुआ है. पूरे आसमान में बादल छाया हुआ है और रिमझिम बारिश के कारण मौसम सुहाना हो गया है. बता दें कि पूर्वी और उत्तरी भारत में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में कहीं ज्यादा तो कहीं हल्की बारिश हुई है.

इसी बीच आईएमडी ने जानकारी दी है कि पश्चिमी विक्षोभ अगले कुछ दिनों तक लोगों को भीषण गर्मी से राहत दे सकता है. वहीं दिल्ली एनसीआर में बुधवार रात से ही मौसम बदल गया है. अगले 2 घंटे में भी दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार हैं. यहां यह भी बता दें कि भीषण गर्मी के बीच कई राज्यों में बारिश भी शुरू हो गई है. 

कल उत्तराखंड में भी बारिश हुई थी और राजधानी देहरादून सहित विभिन्न स्थानों पर कहीं ज्यादा तो कहीं हल्की बारिश हुई. बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही अनुमान लगा लिया था, जो सच साबित हुई है. वहीं बारिश के बाद लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. प्रदेश के अन्य इलाकों में भी बारिश की जानकारी मिल रही है. ज्ञात रहे कि मौसम विभाग ने 19 जून को देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, नैनिताल, चंपावत सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने का एलर्ट जारी किया था.

वहीं मौसम विभाग की ओर से अनुमान जताया गया है कि अगले 24 घंटे तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा और तापमान में भी गिरावट भी आएगी. वहीं कई इलाकों में बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा है कि इस दौरान 5 डिग्री तक तापमान गिर सकता है. बता दें कि पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी पड़ने के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया था.

पहाड़ी क्षेत्र होने के बावजूद तापमान 43 डिग्री के पार पहुंच रहा था. वहीं अब बारिश ने लोगों को राहत दी है और आने वाले दिनों में भी लोगों को राहत मिलती रहेगी. ज्ञात रहे कि पूर्वी और उत्तर भारत इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. कई राज्यों से लोगों की मौत की भी खबर आ रही है. वहीं दिल्ली एनसीआर में हीटवेव के चलते कई लोगों की मौत हो गई है. सुबह से ही पारा 40 डिग्री के पार पहुंच रहा है.

Recent News