घोसी सांसद राजीव राय पहुंचे थे हॉस्पिटल का निरीक्षण करने और इसी दौरान का एक वीडियो वायरल हो गया है. सांसद महोदय और डॉक्टर के बीच जबरदस्त तू-तू मैं-मैं हो रही है. सांसद महोदय के कई सारे समर्थक भी हैं, जो बार-बार धमकी के लहजे में डॉक्टर को यह बताते हैं कि एमपी साहब से बात करने की तमीज नहीं है? जानते नहीं हो कौन है? दारू पीकर आए हो? ये सब वायरल वीडियो में साफ सुना जा सकता है. सांसद महोदय लगातार कहे जा रहे हैं कि मैंने तुमसे कुछ कहा, मैंने तुमसे कुछ बोला, तुमको तमीज नहीं है?
इतना ही नहीं सांसद महोदय कहते हैं सस्पेंड करा दूंगा. सीएमओ से बोलते हैं...कैसा बदतमीज डॉक्टर है. इसी दौरान नेता अंग्रेजी भी बोलते हैं और कहते हैं... ''यू आर नोट फिट फॉर द प्रोफेशन', हाव डेयर यू'', मैंने तुमसे कहा जो तुम मुझसे ऐसे बोल रहे हो. सांसद की हर बात पर डॉक्टर यह बोलता रहा है कि यहां से बाहर जाकर नेतागिरी कीजिए. नेताजी के समर्थक कहते हैं... एमपी साहब से ऐसा कैसे बोले, दारू पीकर आए हो क्या? इसी दौरान कुछ समर्थक डॉक्टर का आला हाथा लगाते हैं, जिसपर डॉक्टर साहब बोलते हैं. अरे चलो निकलो यहां से. इक्यूपमेंट को कैसे हाथ लगाया.
सांसद महोदय फिर गुस्सा जाते हैं और कहते हैं तुम हमसे ऐसे क्यों बोल रहे हो. मैंने तो तुमसे कुछ कहा ही नहीं, जिसपर डॉक्टर साहब बोलते हैं...ये सब आपके साथ ही तो आए हैं. सांसद जी बोलते हैं थर्ड पर्सन की बात हमसे क्यों कर रहा है. लेकिन डॉक्टर साहब कहां मानने वाले थे. सांसद महोदय जैसे ही वहां से निकलने लगे. डॉक्टर साहब फिर बोले... अरे निकलो इधर से यहां नेतागिरी नहीं चलेगी. मजबूरन सांसद महोदय को वहां वापस लौटना पड़ा और बहस फिर से चालू हो गई. पूरा मामला उत्तर प्रदेश के घोसी जिला अस्पताल का है. सांसद महोदय और डॉक्टर के बीच और क्या-क्या बातें हुई... इस वीडियो के माध्यम से सुन और देख सकते हैं.
‘अपनी नेतागीरी बाहर जाकर दिखाओ…’, मऊ में सांसद से भिड़ा सरकारी डॉक्टर, खोया आपा
— Global Bharat Tv (@GlobalBharatTv2) October 16, 2024
मऊ में एक सरकारी डॉक्टर सांसद राजीव राय से भिड़ गया। सांसद राजीव राय चिकित्सालय का औचक निरीक्षण करने गए थे। इस दौरान लापरवाही के सवाल को लेकर डॉक्टर ने आपा खो दिया।#viralvideo #Globalbharattv pic.twitter.com/ORTa6DiWbJ