भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया. गाबा के मैदान पर बुमराह ने पहले इनिंग्स में 6 विकेट लेकर टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. हालांकि, इस टेस्ट के दौरान भारतीय टीम की बैटिंग कुछ खास नहीं रही, और इसी पर एक रिपोर्टर ने बुमराह से सवाल किया.
बुमराह का मजेदार जवाब
गाबा टेस्ट की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुमराह से एक रिपोर्टर ने पूछा, "गाबा के हालात को देखते हुए भारत की बैटिंग प्रदर्शन पर आपकी क्या राय है? हालांकि आप बल्लेबाजी के बारे में सबसे बेहतर व्यक्ति नहीं हैं, फिर भी आप टीम की स्थिति के बारे में क्या सोचते हैं?"
बुमराह ने इस सवाल का बेहद दिलचस्प और मजेदार तरीके से जवाब दिया. उन्होंने कहा, "यह एक दिलचस्प सवाल है, लेकिन क्या आप मेरी बल्लेबाजी पर सवाल उठा रहे हैं? गूगल पर जाकर चेक करो कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन किसने बनाए हैं. मजाक कर रहा हूं, लेकिन यह एक और मुद्दा है."
गूगल इंडिया का मजेदार जवाब
बुमराह के इस जवाब पर गूगल इंडिया ने भी एक मजेदार प्रतिक्रिया दी. गूगल इंडिया ने अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' (पहले ट्विटर) पर बुमराह की प्रेस कॉन्फ्रेंस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, "मैं सिर्फ 'जस्सी भाई' पर विश्वास करता हूं." गूगल इंडिया का यह जवाब मोहम्मद सिराज के उस मशहूर बयान की याद दिलाता है, जिसे उन्होंने T20 वर्ल्ड कप के दौरान जीत के बाद कहा था.
गूगल के इस मजेदार जवाब ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी और फैंस ने इसे काफी पसंद किया. बुमराह और सिराज के बीच की दोस्ती और टीम इंडिया के उत्साह को दर्शाता यह जवाब भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक हल्का-फुल्का पल बन गया.